---विज्ञापन---

PM Modi Birthday Live: चीतों को कूनो अभ्यारण्य में छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित

PM Modi Birthday Live: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो अभ्यारण्य में पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 साल के हो गए। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह को को यादगार बनाने की योजना के साथ तैयार है। जहां पार्टी का लक्ष्य […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 17, 2022 13:54
Share :

PM Modi Birthday Live: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो अभ्यारण्य में पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 साल के हो गए।

भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह को को यादगार बनाने की योजना के साथ तैयार है। जहां पार्टी का लक्ष्य 17 सितंबर को अधिकतम COVID-19 वैक्सीन टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाना है, वहीं यह 21-दिवसीय “सेवा और समर्पण” अभियान भी शुरू करेगी।

---विज्ञापन---

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और नेतृत्व पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसी तरह की प्रदर्शनी अन्य राज्यों में भी लगेगी।

अभी पढ़ें Corona Update: कोरोना के मोर्चे पर राहत, 24 घंटे में आए 5747 नए केस, 29 की मौत

---विज्ञापन---

यहां जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के पल-पल की लाइव अपडेट

11:48 am: चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित

पीएम मोदी ने कहा- यह एक ऐतिहासिक क्षण है। चीते हमें पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक बनाएंगे।”

 

11:30 am: दूसरा चीता भी बाड़े में छोड़ा गया

 

11:25 am: पीएम मोदी ने बाड़े में छोड़े चीते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीतों को बाड़े में छोड़ दिया। देश इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना है।

 

10:40 am: पीएम मोदी पहुंचे कूनो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं। वे 8 चीतों को छोड़ेंगे बाड़े में।

 

 

10:30 am: पीएम मोदी ग्वालियर से कूनो के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर से कूनो अभ्यारण्य के लिए रवाना हो गए हैं। वे अगले 20-25 मिनट में अभ्यारण्य पहुंच जाएंगे।

10:14 am: पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो अभ्यारण्य जाने से पहले ग्वालियर पहुंच चुके हैं। यहां से वह कूनो के लिए रवाना होंगे।

 

10:00 am: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने दी पीएम मोदी को बधाई
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने ट्वीट के जरिए लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर मैंने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हुए शुभकामनाएं दीं।”

 

09:15 am: सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बनाई रेत प्रतिमा
प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर विशेष शुभकामना दी। पटनायक ने पीएम मोदी के 72 वें जन्मदिन पर,ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 1,213 मिट्टी के चाय के कप की स्थापना के साथ प्रधान मंत्री की पांच फीट की रेत की मूर्ति बनाई।
09:14 am: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, “भारतीय संस्कृति के संवाहक @narendramodi
जी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है। मोदीजी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है।

09:12 am: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी बधाई

PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री के बारे में 5 तथ्य

1. पीएम नरेंद्र मोदी बचपन में अपने पिता की स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान पर उनकी मदद किया करते थे। उन्होंने स्कूल में रहते हुए बहुत सारे नाटकों में भाग लिया और 13-14 साल की उम्र में क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक करने के लिए पैसे कमाने के लिए एक नाटक का प्रदर्शन किया।

2. जब वे 8 वर्ष के थे, तब मोदी को आरएसएस के बारे में पता चला और उन्होंने इसके सत्रों में भाग लेना शुरू कर दिया। संघ में, उनकी मुलाकात लक्ष्मणराव इनामदार से हुई, जो बाद में उनके गुरु बने और उन्हें संगठन में एक जूनियर कैडेट के रूप में शामिल किया।

3. 1985 में भाजपा से जुड़ने से पहले नरेंद्र मोदी बाद में पूर्णकालिक प्रचारक या आरएसएस के प्रचारक बन गए।

4. 2001 में जब नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया तो वह राज्य विधान सभा के सदस्य नहीं थे।

5. नरेंद्र मोदी देश की आजादी के बाद पैदा हुए पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी हैं।

 

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Sep 17, 2022 11:06 AM
संबंधित खबरें