Paris Olympics 2024 Weather Update: पेरिस ओलंपिक 2024 में बारिश विलेन बन सकती है। पेरिस ओलंपिक में तूफान और भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पेरिस में भारतीय समानुसार रात 9:30 बजे बारिश हो सकती है। इसके अलावा तूफान भी आ सकता है। अगर बारिश होती है तो ओलंपिक में कई खेल इससे प्रभावित हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
फ्रांस के मौसम विभाग के अनुसार, ‘फ्रांस की राजधानी में शाम 6:00 बजे से तेज आंधी, भारी बारिश, ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा इलाके में बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान एक घंटे में 20 मिमी से 40 मिमी तक बारिश हो सकती है।’ मौसम विभाग ने तूफान की चेतावनी तब जारी की है, जब पेरिस में मंगलवार को तापमान गर्मी 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
Paris put out second highest storm alert for Day 4 of the Olympic Games with heavy rain, strong thunderstorms, hail and lightning forecast from 6pm⚡️⛈️
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) July 30, 2024
बढ़ती हुई गर्मी की वजह से आउटडोर स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। ओलंपिक आयोजनों की मेजबानी करने वाले फ्रांस के अन्य शहर भी भीषण गर्मी से प्रभावित हुए हैं। हाल के दिनों में फ्रांस के कुछ मध्य और दक्षिणी हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दक्षिणी फ्रांस में लू चलने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
Paris has been put on a major storm alert due to the forecast of strong thunderstorms, heavy rain, hail, and lightning during the ongoing Olympic Games. The city is also experiencing a heat wave with temperatures expected to reach 35 degrees Celsius. The adverse weather…
— Sagittarii (@CDN_Kris_) July 30, 2024
भारत के लिए खास रहा आज का दिन
ओलंपिक में भारत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है। मनु भाकर ने सरबजीत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। मनु भाकर का इस ओलंपिक में दूसरा मेडल है। इसके साथ ही वो आजाद भारत की पहली एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। इससे पहले मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: भारत के दम पर चीन के शूटर ने जीते 2 गोल्ड मेडल, आस्तीन में छुपा है कोड वर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs SL: इन खिलाड़ियों को भारत का ‘रसेल’ बनाना चाहते हैं हेड कोच गौतम गंभीर, शुरू की तैयारी
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: चौथे दिन भारत के लिए कौन जीत सकता है पदक? यहां देखें आज का शेड्यूल