---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर होगी प्लेन की नाइट लैंडिंग, जानें कब होगा एयर शो

लखनऊ शहर में अब गंगा एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी बनाई जा रही है, जिसका निरीक्षण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। साथ ही उन्होंने एक्सप्रेसवे को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि ये एक ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जहां पर वायुसेना के विमान भी उतर सकेंगे।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 28, 2025 09:07
Lucknow News
Lucknow News

यूपी के लखनऊ में एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर रात के समय भी प्लेन उतर सकेंगे। बताया जा रहा है कि ये देश की पहली ऐसी एयरस्ट्रिप होगी, जहां वायुसेना के फाइटर प्लेन जरूरत पड़ने पर दिन के साथ-साथ रात के समय भी लैंडिंग कर सकेंगे। साथ ही एयर स्ट्रिप के दोनों किनारों पर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में तैयार 3.50 किलोमीटर लंबी इस एयर स्ट्रिप का निरीक्षण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ किया। जानकारी के अनुसार इस एयर स्ट्रिप पर 2 से 3 मई को एयर शो का आयोजन किया जा सकता है। इस दौरान नाइट लैंडिंग का भी काम किया जाएगा और इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।

सीएम ने दिए ये निर्देश

सीएम ने हापुड़, हरदोई और शाहजहांपुर के अलग-अलग निर्माण खंडों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीडा और निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों को तेजी से काम को पूरा करने के निर्देश दिए। हरदोई के मल्लावां और माधोगंज विकास ब्लॉक से उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। सनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेसवे के हेलिपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेसवे को देखा। वह 5 किलोमीटर कार से भी चले और क्वालिटी पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने श्रमिकों का भी हाल और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पुणे आउटर रिंग रोड के काम का ताजा अपडेट, पैकेज E4 का कितना हुआ काम?

युवाओं को मिलेगा रोजगार- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही मेरठ को हरिद्वार से जोड़ा जाएगा। शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक हब बनाने का प्लान है। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इस एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड से जोड़ा जाएगा। इससे बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार

1. 594 किमी लंबाई,18 दिसंबर 2021 को शिलान्यास हुआ था।

2. 32 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बजट तय किया गया था,12 शहर जुड़ेंगे।

3. साथ ही ये भी बताया गया कि 6 लेन के एक्सप्रेसवे को 8 लेन तक किया जा सकेगा।

4. इस एक्सप्रेसेवे पर 120 किमी/घंटे की अधिकतम रफ्तार से वाहन चल सकेंगे।

ये भी पढ़ें- यूपी में धार्मिक यात्राओं के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 4 जिलों के लिए मिलेगी ये सुविधा

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 28, 2025 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें