---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

Mulayam Singh Yadav Funeral: नेताजी का अंतिम संस्कार कल, PM मोदी जा सकते हैं सैफई

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। 82 साल के मुलायम का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में 50 दिन से इलाज चल रहा था। उनका पार्थिव शऱीर सैफई में उनके पैतृक अवास पर पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Oct 11, 2022 11:56

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। 82 साल के मुलायम का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में 50 दिन से इलाज चल रहा था। उनका पार्थिव शऱीर सैफई में उनके पैतृक अवास पर पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। खबर की माने तो पीएम मोदी भी कल सैफई पहुंच सकते हैं।

अभी पढ़ें कल से अमेरिका के दौरे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इनसे मिलेंगी

---विज्ञापन---

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अपने पैतृक गांव सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। तीन बार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।

उनके देहांत पर देश भर में शोक की लहर है। अस्पताल में उनके परिवारिजनों के अलावा देश के कई बड़े नेता पहुंचे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अपने आवास में रखा गया है। परिवार के लोगों समेत सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर अंतिम दर्शन को लाइव किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Sena Vs Sena Row: उद्धव ठाकरे गुट को मिला ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, पार्टी को नया नाम भी मिला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कई बड़े नेता और मंत्री भी मौजूद रहे।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 10, 2022 08:07 PM

संबंधित खबरें