नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन आज पार्टी की कथित गलत नीतियों के विरोध में दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने हाईटेंशन वायर टावर पर चढ़ गए। उनका आरोप है कि पार्टी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया और पेपर भी रखवा लिए गए हैं। उनका आरोप है कि उन्हें आगामी दिल्ली निकाय चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया और इसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी दी और ढांचे पर चढ़ गए।
Delhi | Former AAP Councillor Haseeb-ul-Hasan climbs a transmission tower near Shastri Park Metro Station allegedly unhappy over not being given ticket for upcoming MCD poll. Locals, Police and fire brigade are at the spot. pic.twitter.com/e5y7ZxRfeI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 13, 2022
आप ने पहली सूची में 70 महिलाओं को दिया टिकट
आप ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। 134 की सूची में 70 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग को आप ने एमसीडी चुनाव में नारायणा से मैदान में उतारा है। उधर, कांग्रेस से आप में आए दिल्ली के सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल आदर्श नगर वार्ड से चुनावी मैदान में होंगे। तिमारपुर के मलकागंज से कांग्रेस की पूर्व पार्षद गुड्डी देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।
आम आदमी पार्टी ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की।