---विज्ञापन---

Mayank Agarwal Case: क्या रची गई मयंक अग्रवाल की हत्या की साजिश? पुलिस ने बताया सच

Mayank Agarwal Case, Murder Planning or Mistake: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की हालत खराब होने के बाद अब अटकलें ऐसी हैं कि क्या उनकी हत्या की साजिश रची गई थी।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 31, 2024 15:59
Share :
Mayank Agarwal Case Murder Planning Or Indigo Flight Staff Mistake Tripura Police FIR
Mayank Agarwal Case Murder Planning Or Indigo Flight Staff Mistake (Image- News24)

Mayank Agarwal Case, Murder Planning or Mistake: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल मंगलवार 30 जनवरी को एक अनहोनी का शिकार होते-होते बच गए। वह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ सूरत रवाना हो रहे थे। यहां उनकी रणजी टीम ने सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद जब मंगलवार की शाम मयंक इंडिगो के विमान 6E 5177 में सवार हुए तो सीट पर पहुंचते ही उन्होंने वहां रखी बोतल से पानी पी लिया। उसके बाद उनकी अचानक हालत बिगड़ गई और उन्हें विमान से उतारकर अस्पताल ले जाया गया।

क्या मयंक की हत्या के लिए रची गई साजिश?

इसके बाद मयंक को आईसीयू में भर्ती करवाया गया। उनकी हालत नाजुक थी, त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के वर्किंग सेक्रेटरी ने बताया था कि उनके मुंह पर सूजन आ गई थी और वह बोल भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद अटकलें ऐसी भी लगाई जाने लगीं कि क्या मयंक अग्रवाल के खिलाफ यह हत्या की साजिश थी या फिर स्टाफ की गलती। लेकिन सवाल यह है कि अगर गलती थी तो फ्लाइट में मौजूद अन्य किसी भी पैसेंजर को कोई दिक्कत नहीं हुई। फिर सिर्फ मयंक अग्रवाल के साथ ही ऐसा क्यों हुआ? यही कारण है कि घटना के अगले दिन मयंक के मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की।

---विज्ञापन---

क्या बोले एसपी किरन कुमार?

इस पूरे मामले में पश्चिमी त्रिपुरा के एसपी किरन कुमार की तरफ से भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया,’इस मामले की जांच के लिए NCCPS (New Capital Complex Police Station) में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। सीट पर रखे पानी को पीते ही उनके मुंह में जलन होने लगी और वह कुछ बोल भी नहीं पाए। उनको तुरंत आईएलएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके मुंह में सूजन और छाले थे।’

FIR हुई दर्ज

उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। चार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें धारा 270 (द्वेषपूर्ण भावना ने संक्रामक रोग फैलाना), धारा 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 326 ए (एसिड आदि पदार्थों से चोट पहुंचाना) और धारा 336 (दूसरों की पर्सनल सुरक्षा व जीवन को खतरा पहुंचाने वाला काम) शामिल हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन यह साफ है कि सभी को इस मामले में अब किसी साजिश की बू आने लगी है।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Jan 31, 2024 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें