---विज्ञापन---

कपड़े उतार अश्लील वीडियो बनाया और…महाराष्ट्र में कॉल सेंटर कर्मी से 6 लाख लूटकांड में बड़े खुलासे

Maharashtra Kidnapping Loot Case: कॉल सेंटर कर्मी को किडनैप करके उसका अश्लील वीडियो बनाया और धमकी देकर 6 लाख रुपये लूट लिए गए। आरोपियों में एक पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार है। आइए जानते हैं कि मामला क्या है और इस केस में क्या बड़े खुलासे हुए हैं?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 29, 2024 10:15
Share :
Kidnapping Case Accused
पुलिस हिरासत में किडनैपिंग केस के आरोपी।

Call Center Employee Adult Video Case: महाराष्ट्र के मालवणी इलाके में काल सेंटर कर्मचारी का अपहरण करके 6 लाख रुपये लूटे गए। कपड़े उतारकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला जबरन वसूली का निकला। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान एंजेल गोम्स (25) और आदित्य बडेकर (21) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:‘मुझे बदनाम किया, माफी मांगें’; BJP विधायक पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस प्राजक्ता माली? आयोग को शिकायत

---विज्ञापन---

गांजा की थैली पकड़ाकर न्यूड वीडियो बनाया

मालवणी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नागरकर ने मामले की पुष्टि की और बताया कि फरयादी मलाड पश्चिम मालवणी लागून रोड महाकाली एरिया निवासी है। उसे 24 दिसंबर 2024 की सुबह लगभग 3 बजे किडनैप किया गया था। आरोपी उसे गोरेगांव में निर्माणाधीन इमारत में ले गए, जहां उन्होंने गांजा की थैली पकड़ा कर उसका नग्न वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपियों ने उसे अगली शाम रिहा कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह वीडियो वायरल कर देंगे। रिहा करने से पहले उन्होंने पीड़ित के खाते से 6 लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर कर लिए।

यह भी पढ़ें:Plane Crash: 181 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, अब तक 62 की मौत! दक्षिण कोरिया में हादसा

---विज्ञापन---

ATM पर ले गए और जबरन पैसे निकलवा लिए

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी गोम्स उसके साथ कॉल सेंटर में काम करता था। उसे अप्रैल महीने में कॉल सेंटर से निकाल दिया गया था। गोम्स को लगता था कि उसकी नौकरी उसकी वजह से गई। इसलिए उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने यह भी बताया कि बडेकर ने उसके घर के बाहर उसे पकड़ लिया था। कुछ ही समय बाद गोम्स पहुंचा, जिसने उसके साथ मारपीट की और उसे गोरेगांव निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गया। वे उसे ATM ले गए और जबरन पैसे निकलवा लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:मुंबई…नवी मुंबई…तीसरी मुंबई! अब दुनिया देखेगी एक और शहर, CM फडणवीस ने बताया कैसी होगी नई सिटी?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 29, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें