Jyotsna Mahant Saroj Pandey Korba Lok Sabha: छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट इस समय काफी चर्चा मे हैं। यहां से बीजेपी ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, जबकि कांग्रेस ने मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को उम्मीदवार बनाया है। इस बार इस सीट पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। कोरबा में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। ज्योत्सना को क्षेत्र में लोग ‘भाभी’, जबकि सरोज पांडे को ‘दीदी’ कहकर बुलाते हैं। ऐसे में इस बार कोरबा में ‘दीदी’ और ‘भाभी’ की जंग देखने को मिलेगी।
कौन हैं सरोज पांडेय?
सरोज पांडेय दुर्ग से सांसद रह चुकी हैं। इस समय वे राज्यसभा की सदस्य हैं। वे बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी हैं। इसके अलावा, वे 2008 में दुर्ग की वैशाली नगर सीट से विधायक भी रही हैं। मौजूदा समय में वे बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।
'फिर से इस बार मोदी सरकार' और अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज दुर्ग जिला में 'दीवार लेखन अभियान' कार्य का शुभारंभ किया।@narendramodi@AmitShah @JPNadda @BJP4CGState @BJP4India pic.twitter.com/l8xhP3ImQE
— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) January 17, 2024
---विज्ञापन---
ज्योत्सना महंत कौन हैं?
ज्योत्सना महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत की पत्नी हैं। वे कोरबा से सांसद हैं। यहां से उनके पति भी सांसद रह चुके हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो चरण दास विधानसभा अध्यक्ष रहे। इसके अलावा, जब छत्तीसगढ़ नहीं बना था तो वे मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे। उन्हें यूपीए सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भी बनाया गया। ज्योत्सना महंत को भी मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है, जो सरोज पांडे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
VIDEO | Here's what Congress leader Jyotsna Mahant (@jyotsnamahant) said on being fielded from Korba Lok Sabha seat in Chhattisgarh.
"I don't consider this as a challenge. I am a common woman, I will contest on the basis of what I and my previous government have done in the… pic.twitter.com/a0ZmcIt3s8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2024
यह भी पढ़ें: विकास उपाध्याय कौन हैं, जिन्हें कांग्रेस ने रायपुर से बनाया उम्मीदवार; क्या रोक पाएंगे BJP का विजय रथ?
कोरबा में मजबूत स्थिति में बीजेपी
बता दें कि कोरबा जिले की आठ विधानसभाओं में से 6 पर बीजेपी विधायक हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत है। सरोज पांडे के कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ने पर यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है। सभी की नजरें इस सीट पर टिक गई हैं।
CAA देशभर में लागू…
जो कहा, वो किया!#ModiKiGuarantee pic.twitter.com/7N2gGQqiJj— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) March 12, 2024
2019 में क्या रहा परिणाम?
पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योत्सना महंत को 46.03 फीसदी वोट मिले थे, जिससे वो जीत दर्ज करने में सफल रहीं। वहीं, 2014 में बीजेपी प्रत्याशी बंशीलाल महतो , जबकि 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी चरण दास महंत की जीत हुई थी।
@sarojpandey जी ने लोक सभा में आदिवासियों के मुद्दों पर गहरी चर्चा की। आदिवासी भाई बहनो के उत्थान और उनको अधिकर दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान है। @BJYM @luckynandakorba @KorbaBjp pic.twitter.com/RJuj3ck5go
— subhash rathore ( मोदी का परिवार) (@subhash27059219) March 6, 2024
यह भी पढ़ें: ‘मिशन 400 पार’ की राह नहीं होगी आसान, BJP को ढहाना होगा यह अभेद्य किला