नई दिल्ली: विराट कोहली के शतक का इंतजार पूरा हो गया है। कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है। एशिया कप के भारत के आखिरी मैच में कोहली ने तहलका मचा दिया। कोहली ने 53 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। टीम इंडिया और विराट के फैंस का बड़ा इंतजार खत्म हो गया। विराट कोहली ने अपने करियर की 71वीं सेंचुरी जड़ दी है। 1 हजार 20 दिन बाद उनके बल्ले से शतक निकला है। इससे पहले 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में विराट की आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी आई थी।
अभी पढ़ें – Ind Vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने लिया आराम, टीम इंडिया में हुए कई बदलाव
लगभग तीन साल पहले आया था शतक
कोहली ने लगभग तीन सालों के बाद अपना शतक पूरा किया है। विराट का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था जहां उन्होंने कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी। अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है। एशिया कप शुरू होने से पहले फॉर्म को लेकर सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में आए विराट कोहली ने टूर्नामेंट में मैच दर मैच अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने इससे पहले टीम इंडिया के लिए कभी सेंचुरी नहीं लगाई थी।
अभी पढ़ें – IND vs AFG: मैच से पहले स्टेडियम के पास लगी आग, बुझाने में जुटे दमकलकर्मी
छक्के से पूरा किया शतक
विराट कोहली फरीद मलिक की गेंद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजकर शतक पूरा किया। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक है। विराट कोहली ने 61 गेंद पर नाबाद 122 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 41 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत 16 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव ने छह रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By