Kick Day 2025: किक डे एंटी-वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 16 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन लोगों को रिश्ते की बुरी भावनाओं को दूर भगाने का एक मजेदार तरीका देता है। दोस्त आज के दिन किक मारते हुए इसे सेलिब्रेट करते हैं। आप इस दिन को और भी मनोरंजक बनाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Anti Valentine Week 2025: एंटी-वेलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है किक डे?
इन जोक्स को शेयर कर फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट करें किक डे।
1. हैप्पी किक डे! समय है सभी जहरीले लोगों को अलविदा कहने का… एक अच्छी किक के साथ!
2. लाइफ में कोई न कोई किक तो जरूर चाहिए होती है, ताकि मेरे दोस्त की जिंदगी थोड़ी मस्त चले…
Men you deserve it #KickDay pic.twitter.com/vjrbGAFpV7
— H0rnyHav0c (@GalOutOfControl) February 16, 2025
3. जिंदगी-जिंदगी ना रही, फुटबॉल बन गई है, जिसे देखो वही लात मारता है…हैप्पी किक डे
4. किक पड़ने का एक बहुत बड़ा फायदा है कि बे-अक्ल को भी अक्ल आ जाती है, सारी आशिकी झट से निकल जाती है…
5. अपनी दोस्ती में यह मुमकिन है कि किसी दिन आप मुझे अपने पास न देखें, इसका मतलब यह नहीं कि मैंने आपको छोड़ दिया। मैं हमेशा आपके पीछे रहूंगा ताकि गलती करने पर, एक किक मार सकूं…
6. प्यार में आशिक तबाह होने को तैयार रहते हैं, लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि ये प्यार, इश्क, मोहब्बत के आधे-अधूरे शब्द, एक किक खाने के बाद ही समझ आते हैं…
7. कहते हैं ना..लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं… वो दिन आज है। हैप्पी किक डे
8.जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर, हर किसी को पसंद आते हैं जोकर… हैप्पी किक डे
9. इतनी सॉलिड है मेरे यार की किक, एक पड़ी तो दिमाग के सारे पुर्जे हिल गए..
10. मेरे प्यारे दोस्तों एवं दोस्तनियों, आप सभी को लात खाऊ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
11. मार दूंगा लात तो गिर जाएगी, खड़ी हो गई तो मेरी वरना किसी और की हो जाएगी…
ये भी पढ़ें- Anti Valentine Week में स्लैप डे, किक डे कब?