रांची: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर जबानी हमला बोला है। गोड्डा के वरिष्ठ सांसद ने झारखंड सरकार को “चोरों” की सरकार बताया और कहा कि “हेमंत सोरेन अलीबाबा हैं और उनके समर्थक 40 चोर (चालीस चोर) हैं।” निशिकांत दुबे ने कहा कि न तो राज्यपाल और न ही चुनाव आयोग ने सोरेन की अयोग्यता के लिए पत्र भेजा है। लेकिन वह मुख्यमंत्री पद खोने के डर से अपने विधायकों के साथ चल रहे हैं। भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि अगर हेमंत सोरेन ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई या ईडी से नहीं डरना चाहिए।
BJP challenges Hemant Soren for mid-term polls; party MP says Jharkhand has "Alibaba chalis chor" govt
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/Vkk5ElZxsf#Jharkhand #HemantSoren #BJP pic.twitter.com/TXnOSZswdE
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों ने हाईकोर्ट में दायर की फांसी की सजा माफ करने की याचिका
हमारी लड़ाई जनता के लिए
भाजपा सांसद आगे बोले की “अगर कोई लगातार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामलों के डर के बारे में बात कर रहा है तो वह निश्चित रूप से चोर है। क्योंकि एक ईमानदार व्यक्ति को दोनों में से किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा लेकिन हेमंत सोरेन डरे हुए हैं और लगातार अपने विधायकों के साथ चल रहा है। हमारी लड़ाई जनता के लिए है और हम हेमंत सोरेन को मध्यावधि चुनाव के लिए चुनौती देते हैं।”
अयोग्य ठहराने की अटकलें
झारखंड में कथित तौर पर खुद को खनन पट्टा देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन की अयोग्यता की अटकलों के कारण राजनीतिक संकट बना हुआ है। इससे पहले झारखंड के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के विधायकों ने गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुख्यमंत्री हेमंत को अयोग्य ठहराने की अटकलों पर अपना रूख स्पष्ट करने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि सोरेन को एक विधायक के रूप में चुनावी मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए दोषी ठहराया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें