Israel Hamas War Latest Update: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारे पास यह पुख्ता सूचना थी कि हमास ने कुछ बंधकों को अस्पताल में छिपाया है। नेतन्याहू ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अल शिफा अस्पताल के पास से एक किबुत्ज बेरी से बंधक बनाई गई 65 साल की महिला का शव मिला है। महिला के शव के पास से एके-47 जैसे हथियार मिले हैं। उन्होंने बताया कि हमारी सेना के पहुंचने से पहले ही हमास ने बंधकों को हाॅस्पिटल से निकालकर कहीं और शिफ्ट कर दिया।
दूसरी ओर इजराइली एयरफोर्स ने दावा किया है कि उसने गाजा में अब तक हजारों आतंकियों को ढेर किया है। एयरफोर्स चीफ ने गुरुवार रात मीडिया से बात की और कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने हमारे देश पर हमला किया था। हमले के बाद से ही हमने यह तय किया है कि हम हमास को जड़ से खत्म कर देंगे। हमनें अब तक हजारों आतंकियों को मार गिराया है।
אני לא אקבל הטפות מוסר מארדואן. pic.twitter.com/jPxZl6ZmAu
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) November 15, 2023
---विज्ञापन---
सेना ने दक्षिणी गाजा में गिराए पर्चे
इजराइली सेना अब गाजा के बंदरगाह को भी अपने कब्जे में ले लिया है। सेना को यहां भी कई सुरंगे मिली हैं जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया हैं । सेना ने बताया कि हमास इस क्षेत्र में नेवल कमांडो तैयार कर रहा था यहां भी सेना ने 10 कमांडो को ढेर किया है। इस बीच खबर है कि उत्तरी गाजा के बाद अब इजराइली सेना दक्षिणी गाजा को भी खाली कराने जा रही है। आर्मी ने दक्षिणी गाजा में अरबी भाषा में लिखे पर्चे गिराए हैं।
बता दें कि इससे पहले सेना ने उत्तरी गाजा में पर्चे गिराकर लोगों से क्षेत्र को खाली करने को कहा था। पर्चों में लिखा है कि कमांड सेंटर के पास जितने भी मजदूर हैं वो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।