अटारी: स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में रविवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। देशभक्ति के गीतों के बीच लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।
#WATCH | The beating retreat ceremony underway at the Attari-Wagah border in Punjab's Amritsar on the eve of #IndependenceDay2022 https://t.co/vepkjbEr6F
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 14, 2022
जानकारी के अनुसार भारत के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटारी-वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों के सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
दोनों देशों के जवानों ने हाथ मिलाए
भारतीय सैनिकों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों का अभिवादन किया और मिठाई खिलाई। पाकिस्तान के रेंजर्स ने भी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ के जवानों को मिठाई खिलाई। दोनों पक्षों के सुरक्षाकर्मियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और कैमरे के सामने पोज दिए। मिठाइयों का आदान-प्रदान करने के बाद दोनों देशों के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गेट बंद कर दिए।