Rohit Sharma Reaction Team India Defeat India vs England 1st Test: टीम इंडिया को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में टीम को जीत के लिए 231 रन की दरकार थी, लेकिन कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी इस आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। इस हार के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रोहित शर्मा ने हार के बाद इसके कारण बताने की कोशिश की।
कहां गलती हुई, बताना मुश्किल
रोहित शर्मा ने कहा- यह बताना थोड़ा मुश्किल है कि हमसे कहां गलती हुई। 190 रन की बढ़त मिलने के बाद लगा कि हम बल्लेबाजी में काफी आगे और नियंत्रण में हैं, लेकिन इंग्लैंड की ओर से असाधारण बल्लेबाजी हुई। खासकर भारतीय परिस्थितियों में ओली पोप जैसे विदेशी बल्लेबाज ने बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि मैंने सोचा था कि 231 का टार्गेट अचीव किया जा सकता है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।
A special spell from Tom Hartley leads England to an extraordinary win in the opening Test against India 👏#WTC25 | 📝 #INDvENG: https://t.co/E53vcqjfHE pic.twitter.com/qoJl3biFfu
— ICC (@ICC) January 28, 2024
---विज्ञापन---
Rohit Sharma said "Pope played one of the best knocks ever by an overseas player in India". pic.twitter.com/YFEjS4dzOx
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 28, 2024
हम एक टीम के रूप में फेल रहे
इसके बाद रोहित ने आगे कहा- कुल मिलाकर हम एक टीम के रूप में फेल रहे। यह कहना सही होगा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि मैं ये भी चाहता था कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह मैच को पांचवें दिन तक लेकर जाएं। फिर भी निचले क्रम की उनके संघर्ष के लिए प्रशंसा करनी होगी। किया। कुल मिलाकर हम बहादुर नहीं थे। हमने कुछ जोखिम नहीं उठाए। हालांकि यह सीरीज का पहला मैच है तो ऐसा हो सकता है।
बहरहाल, इस हार के बाद भारतीय टीम पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। फैंस इस बात से निराश हैं कि इतने छोटे से टार्गेट को टीम इंडिया भारतीय जमीन पर भी हासिल नहीं कर पाई। इस हार के बाद अब नजर दूसरे टेस्ट पर होगी, जो 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सच साबित हुई केविन पीटरसन की भविष्यवाणी, वायरल हो रहा पोस्ट