हरियाणा: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री ने अंबाला कैंट नगर परिषद औचक निरीक्षण। यहां 11 सितंबर से लंबित स्ट्रीट लाइट होने की शिकायत पर 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, एक माह से इन कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं किया था। स्टीट लाइट खराब होने की शिकायत पर कोई जवाब भी नहीं दिया गया।
अभी पढ़ें – राजस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन
◆ अंबाला कैंट नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण।
---विज्ञापन---◆ शिकायतें न निपटाने पर 3 कर्मचारियों को किया सस्पेंड।
◆ 11 सितंबर से लंबित पड़ी थी स्ट्रीट लाइट की शिकायत।@anilvijminister pic.twitter.com/m9W4Ywdc6q
— News24 (@news24tvchannel) October 10, 2022
इससे पहले अनिल विज ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया था। ओवैसी ने कहा था कि मुसलमानों की आबादी घट रही है और कहा कि इसे और कम किया जाना चाहिए। इस पर अनिल विज ने कहा कि यह अच्छा है कि मुसलमानों की आबादी घट रही है, लेकिन इसे और कम किया जाना चाहिए।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें