नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में बारामूला के वानसीरन तारीपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ने आतंकियों को घर लिया है। इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
अभी पढ़ें – CDS जनरल अनिल चौहान पहुंचे LOC, राजौरी में सैनिकों के साथ मनाई दिवाली
यह खबर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुपवाड़ा शहर में एक विदेशी आतंकवादी के मारे जाने के कुछ ही घंटों बाद आया है। कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By