नई दिल्ली: दिल्ली में इस दिवाली भी पटाखे नहीं जलेंगे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पटाखों पर लगे बैन को 23 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है।
अभी पढ़ें – गृहमंत्री अमित शाह की मंत्रियों को दो टूक, कहा- समझ लें संगठन है तो ही सरकार है
इस बार दिल्ली में ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक रहेगी। यानी को डिलीवरी से भी पटाखे नहीं मंगवाए जा सकेंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने पटाखों पर बैन को लेकर कहा है कि प्रदूषण के खतरे की वजह से बैन को जारी रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने इसे लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश बताया है।
इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा।
---विज्ञापन---प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 7, 2022
अभी पढ़ें – Jharkhand: बूढ़ापहाड़ इलाके में 106 लैंड माइंस बरामद, माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी
गापोल राय ने कहा कि इसे सख्ती से लागू किया जाएगा और इसके लिए दिल्ली पुलिस से सहयोग लिया जाएगा। इस बार ऑफलाइन के साथ पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी बैन रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें