नई दिल्ली: त्यौहारों के इस सीजन में देशभर के किसानों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही देश में खाद का दाम कम हो सकता है। एएनआई की खबर के मुताबिक सरकारी आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय उर्वरक कंपनियां उर्वरक बनाने में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड को दिसंबर तिमाही के लिए 1000 से 1050 डॉलर प्रति टन पर खरीदने पर विचार कर बातचीत हो रही हैं।
अभी पढ़ें – PM Kisan Yojana: किसानों की चांदी, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए
Fertiliser firms seek to buy phosphoric acid at cheaper rate than international market
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/v39B0Ll5lQ#Fertilizers #PhosphoricAcid #BusinessFirms pic.twitter.com/HuVBCG3RdO
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2022
यह नई कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रचलित दर से सस्ती है। प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता ओसीपी मोरक्को, जेपीएमसी जॉर्डन, सेनेगल आदि ने सितंबर 2022 में समाप्त हुई पिछली तिमाही के लिए यह कीमत 1715 अमेरिकी डॉलर प्रति टन थी। जिससे अब उम्मीद है कि स्थानीय बाजार में भी उर्वरक की कीमत घटेगी।
जानकारी के मुताबिक फॉस्फोरिक एसिड डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और अन्य नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम (एनपीके) उर्वरकों के निर्माण के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है। फॉस्फोरिक एसिड की अंतरराष्ट्रीय कीमतें तिमाही आधार पर तय की जाती हैं। ओसीपी मोरक्को की सरकारी स्वामित्व वाली फॉस्फेट रॉक माइनर, फॉस्फोरिक एसिड निर्माता और उर्वरक उत्पादक है।
अभी पढ़ें – Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे बनवाएं? यहां जानें आसान तरीका
सूत्रों के मुताबिक सरकार दिसंबर तिमाही के लिए फॉस्फोरिक एसिड की कीमतों को 1100 डॉलर से कम रखने के भारतीय उर्वरक कंपनियों के दृष्टिकोण का भी समर्थन कर रही थी। आपूर्तिकर्ताओं को अक्टूबर से शुरू होने वाली अगली तिमाही के लिए कीमत तय करनी है। पिछली तिमाही के दौरान अंतरराष्ट्रीय डीएपी कीमतों में भारी गिरावट आई है और उम्मीद है कि अक्टूबर से शुरू होने वाली तिमाही से फॉस्फोरिक एसिड की कीमतों में भी इसी तरह की गिरावट देखने को मिलेगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें