नई दिल्ली: मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना के चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ का लेकर दावे पर भारत के चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय सुनाया है। चुनाव आयोग ने अपने अंतरिम आदेश में कहा अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी “शिवसेना” के लिए आरक्षित “धनुष और तीर” के प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।
Both groups shall also be allotted such different symbols as they may choose from the list of free symbols notified by the Election Commission for the purposes of the current bye-elections. Accordingly, both groups are hereby directed to furnish, latest by 1pm on 10th October.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 8, 2022
आयोग के आदेश के मुताबिक दोनों समूहों को वर्तमान उप-चुनावों के प्रयोजनों के लिए चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचित मुक्त चिन्हों की सूची में से ऐसे अलग-अलग प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। इन प्रतीकों को वह खूद चुन सकते हैं। दोनों गुटों को 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग को अपने-अपने चुने हुए चिन्ह बताने को कहा गया है।
बता दें कि शिंदे गुट ने पहलेअपना दावा चुनाव आयोग के सामने ठोंक चुका है। साथ ही राज्य के अंधेरी पूर्व विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में उन्हें तीर-धनुष चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की है। चुनाव आयोग ने इस पर उद्धव ठाकरे से अपना पक्ष रखने को कहा था।