News click case: ईडी ने न्यूज क्लिक मामले में शंघाई में रह रहे अमरीकी अरबपति नेविल राॅय सिंघम को समन जारी किया है। जानकारी के अनुसार ईडी ने यह समन विदेश मंत्रालय के माध्यम से भेजा है। सूत्रों की मानें तो पिछली बार चीन ने ईडी को यह समन जारी करने से रोक दिया था।
बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को अरेस्ट किया था। पुलिस की चार्जशीट के अनुसार आरोपी भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को तोड़ने की साजिश रच रहा था। इससे पहले सीबीआई ने 7 अक्टूबर को न्यूजक्लिक के दिल्ली स्थित ऑफिस पर छापा मारा था। सीबीआई ने न्यूक्लिक प्राइवेट लिमिटेड, पुरकायस्थ के साथ सिंघम को भी इस मामले में सह आरोपी बनाया है। गौरतलब है कि इस अवैध विदेशी फंडिंग की जांच सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस के द्वारा की जा रही है।
ED Summons American Millionaire Neville Singham in News Click Terror case
Read @ANI Story | https://t.co/wmdDn9gSIa#ED #NevilleSingham #NewsClick pic.twitter.com/ASmCNH6tKb
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2023
न्यूजक्लिक को मिले 28.46 करोड़ रुपये
सीबीआई का आरोप है कि सिंघम ने भारत के FCRA प्रावधानों का उल्लंघन कर चार विदेशी संस्थाओं के जरिए न्यूजक्लिक को 28.46 करोड़ रुपये का फंड दिया था। वहीं इस मामले में न्यूजक्लिक ने बयान जारी कर बताया कि उसने कभी भी किसी भी चीनी कंपनी या व्यक्ति के आदेश पर कोई खबर प्रकाशित नहीं की है। पोर्टल ने बताया कि हमने सभी पैसे वैध तरीके से लिए हैं। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश की अपनी चार्जशीट में बताया कि 2019 के आम चुनावों से पहले मुद्दों को भड़काने के लिए पीपुल्स एलायंस नामक समूह के साथ साजिश रची और विदेशी धन की फंडिंग के लिए शेल कंपनियों को शामिल किया।