Earthquake: न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई है। जियोलाॅजिकल वैज्ञानिकों की मानें तो यह भूकंप काफी शक्तिशाली था। भूंकप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया 7.1 तीव्रता का भूकंप
---विज्ञापन---◆ सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई
New Zealand | #NewZealand | #Earthquake pic.twitter.com/WXrjnJEqPS
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2023
और पढ़िए – World War III: तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, बोले- मैं इसे रोक भी सकता हूं
जानें कैसे आता है भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (एनसीएस) के अनुसार पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटलेट्स हैं। यह प्लेटलेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जिस जगह पर प्लेटलेट्स टकराते है उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। इस टकराव की वजह से इन प्लेटलेट्स के कोने मुड़ने लगते हैं। इसके अलावा अधिक दबाव के कारण यह प्लेटलेट्स टूटने भी लग जाती हैं। प्लेटलेट्स टूटने के कारण पैदा हुई ऊर्जा बाहर निकलने लगती है। इस कारण से पैदा होने वाली तनाव से ही भूकंप आता है।