---विज्ञापन---

मुंह में झाग, क्लासरूम में लाश…बर्थडे पर बेटे का हाल देख मां बेहोश, दिल्ली के स्कूल में क्यों मचा हड़कंप?

Private School Student Death: दिल्ली के वसंत विहार में आज एक प्राइवेट स्कूल में बच्चे की मौत हो गई। उसकी लाश क्लासरूम में ही मिली, लेकिन शव जिस हालत में मिला, उसे देखकर परिजनों ने हत्या का शक जताया, लेकिन पुलिस सुसाइड के एंगल से भी जांच कर रही है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 3, 2024 14:21
Share :
Delhi Vasant Vihar Private School Student Death
बच्चे के परिजनों ने हत्या किए जाने का शक जताया है।

Delhi Vasant Vihar Private School Student Death: दिल्ली में वसंत विहार में आज एक प्राइवेट स्कूल में हड़कंप मच गया। एक क्लासरूम में 12 वर्षीय स्कूल स्टूडेंट की लाश मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जब बच्चे क्लासरूम में पहुंचे तो बच्चे की हालत देखकर चिल्लाने लगे। स्टाफ ने प्रिंसिपल को बताया तो उन्होंने पुलिस बुलाई। पुलिस डॉक्टर को लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी, क्योंकि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। पुलिस ने बच्चे के परिजनों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि बच्चे की हत्या हुई या सुसाइड की गई है?

यह भी पढ़ें:2 सरकारी नौकरियां छोड़ IPS बना, अधूरी रह गई ख्वाहिश; हादसे में मारे गए हर्षवर्धन की ये थी आखिरी इच्छा

---विज्ञापन---

आज ही जन्मदिन था मृतक प्रिंस का

साउथ वेस्ट DCP सुरेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान प्रिंस पुत्र सागर निवासी ए-120, कुदुमपुर पहाड़ी वसंत विहार के रूप में हुई। प्रिंस छठी क्लास में पढ़ता था। उसके पिता ड्रेन क्लीनर हैं और उसका एक और भाई पीयूष है। प्रिंस की मां नीतू बेटे की लाश देखकर बेहोश हो गई थी। होश में आने पर उसने बताया कि आज ही प्रिंस का जन्मदिन था। प्रिंस का स्कूल के ही एक स्टूडेंट के साथ झगड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं की तो प्रिंस के परिजन भड़के हुए हैं। वहीं स्कूल में इस तरह की घटना से लोगों में आक्रोश है। इसलिए उन्होंने स्कूल के बाहर इकट्ठे होकर हंगामा किया। प्रिंस के परिजनों ने गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने का शक जताया है।

यह भी पढ़ें:हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट्स की मौत, केरल में बस में घुसी कार, छत काटकर निकाली गई लाशें

---विज्ञापन---

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंस के परिजनों का हंगामा बढ़ता देखकर स्कूल की छुट्टी कर दी गई। स्कूल को बंद भी कर दिया गया है। प्रिंस के परिजन स्टाफ पर लापरवाही बरतने और प्रिंस की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जिस बच्चे के साथ प्रिंस का झगड़ा हुआ था, उसके परिजन भी आए हुए थे और पुलिस से बातचीत कर रहे थे, जबकि पुलिस ने उनसे कोई बात नहीं की। वहीं फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज के डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक प्रिंस के शरीर पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिला, लेकिन मुंह से झाग जैसा कुछ पदार्थ निकल रहा था। हो सकता है कि उसे दौरा पड़ा हो। अब मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें:100 लोगों की मौत, लाशों से भरे मुर्दाघर; जानें Guinea में क्यों भड़के लोग और किया नरसंहार?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 03, 2024 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें