नई दिल्ली: दिल्ली में शराब के शौकीन लोग कन्फ्यूज हैं। शराब दुकानों में स्टॉक खत्म हो गए हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के वर्तमान लाइसेंस एक्सटेंड कर दिए हैं। एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को 1 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि इसके बाद भी दिल्ली की कई शराब दुकानें सोमवार को नहीं खुलीं।
ठेकों में स्टॉक खत्म
ठेकों में शराब के स्टॉक खत्म हो गए हैं। वहीं, 400 से अधिक दुकानों के लाइसेंस 31 जुलाई को खत्म हो चुका है, जिसके बाद सोमवार को ये दुकानें बंद हो गई हैं। नई आबकारी नीति की मियाद 31 जुलाई को खत्म हो गई। उसकी जगह लेने को कोई आबकारी नीति नहीं थी ऐसे में शराब की किल्लत की आशंका जताई जा रही थी। दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई थी। इसके तहत अभी 468 निजी दुकानें चल रही थीं, जिनका लाइसेंस 31 जुलाई को खत्म हो गया है।
दिल्ली सरकार ने लाइसेंस 31 अगस्त तक बढ़ाने के लिए भेजा प्रस्ताव
शराब की किल्लत न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने रविवार रात को उपराज्यपाल के पास वेंडर का लाइसेंस 31 अगस्त तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, उपराज्यपाल ने अभी तक इस पर मुहर नहीं लगाई है। उम्मीद है कि पॉलिसी एक्सटेंशन होगा और अभी के वेंडर्स शराब बेचते रहेंगे। हालांकि सूत्र बताते हैं कि तब भी दिल्ली में शराब की किल्लत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि केवल एक महीने के लिए इन दुकानों पर पर्याप्त स्टॉक नहीं रहेगा।
डिस्काउंट-ऑफर का क्या होगा?
पुरानी एक्साइज पॉलिसी लागू होने के बाद शराब पर मिल रहे डिस्काउंट खत्म हो जाएंगे। सरकार खुद शराब के ठेकों को चलाएगी। दिल्ली में अब तक प्राइवेट प्लेयर शराब के ठेके चला रहे थे। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए शराब पर 40 फिसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा था। सरकार ने इसके बाद लिमिट लगाते हुए 25 फिसदी तक डिस्काउंट रखने का फैसला दिया। हालांकि पुरानी एक्साइज पॉलिसी लागू होने के बाद ये सारे डिस्काउंट और ऑफर्स भी बंद हो जाएंगे।
दिल्ली में अब तक शराब पर भारी छूट मिल रही थी। एक बोतल पर एक मुफ्त मिल रहा था। लेकिन आज से हालात बदल गए है। शराब की किल्लत शुरू हो गई है। लोग खाली हाथ शराब ठेकों से लौट रहे हैं। दुकानों के बाहर भीड़ तो है, लेकिन मनचाहा शराब नहीं मिल पा रही। खास ब्रांड के शराब तो गायब ठेकों से गायब हैं।