हांगकांग: चीन के दक्षिणी और पूर्वी प्रांत में आग बरसाती गर्मी से लोग बेहाल हैं। यहां के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) के पार चला गया है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक चीन में पिछले 60 सालों में इतना अधिक तापमान नहीं बढ़ा है।
अभी पढ़ें – अमेरिका-चीन में फिर बढ़ेगा तनाव! ताइवान को मिसाइल, फाइटर जेट, एंटी शिप सिस्टम देंगे बाइडेन
VIDEO: Malls and subway stations attract dozens of people who want to keep cool and beat the soaring heat in China's southwestern city of Chongqing, as the country faces its hottest summer on record. pic.twitter.com/MzfLoGjEej
— AFP News Agency (@AFP) August 28, 2022
---विज्ञापन---
मॉल व सबवे में दिन बीता रहे लोग
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यहां बड़ी संख्या में लोग मॉल और सबवे स्टेशन में रह रहें हैं। लोगों को यहां बैठे व सोते देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चोंगकिंग में भीषण गर्मी पड़ रही है। स्थानीय लोग गर्मी से राहत पाने व ठंडक में रहने के लिए मॉल, सबवे में रह रहें हैं। चीन मौसम विभाग के मुताबिक देश अपने सबसे गर्म दिनों का सामना कर रहा है।
अभी पढ़ें – World: पाकिस्तान में बाढ़ के कारण 3 करोड़ लोग प्रभावित
रेस्टोरेंट में बर्फ की सिल्लियां
हाल ही में चीन में कारखाने बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। कारखाने बंद कर यहां बिजली बचाई जा रही है। जिससे यह बिजली घरों में सप्लाई की जा सके। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी में बचाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक गर्मी के चलते चीन में बड़ा बिजली संकट है। जिससे वहां के कई बड़े शॉपिंग मॉल्स सिर्फ पांच घंटे ही खुल रहे हैं। चेंगदू और चोंगकिंग जैसे शहरों में लोग दफ्तरों में गर्मी से बचने के लिए बर्फ की सिल्लियों से काम चला रहे हैं।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें