---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

Breaking: ममता मंत्रिमंडल का विस्तार, बाबुल सुप्रियो को मिली जगह, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में 9 मंत्रियों को जगह दी गई है। बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियों को भी मंत्री बनाया गया है। उनका शपथ ग्रहण आज ही होगा। बाबुल सुप्रियो सितंबर 2021 में ही भारतीय […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Aug 3, 2022 16:25

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में 9 मंत्रियों को जगह दी गई है। बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियों को भी मंत्री बनाया गया है। उनका शपथ ग्रहण आज ही होगा। बाबुल सुप्रियो सितंबर 2021 में ही भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। अप्रैल 2022 में वह बंगाल की बालीगंज सीट से विधानसभा का उपचुनाव जीते।

---विज्ञापन---

बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। वे आसनसोल से बीजेपी के सांसद थे।
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार घिरी हुई है। पार्थ और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी का नाम शिक्षक घोटाले में आया है। दोनों इस वक्त ईडी की हिरासत में हैं। टीएमसी ने पार्थ चटर्जी को सस्पेंड कर दिया है। साल 2021 में सरकार बनाने के बाद ममता का यह पहला कैबिनेट विस्तार है।

 बनाया गए नए मंत्री

बाबुल सुप्रियो
स्नेहाशीष चक्रवर्ती
पार्थ भौमिकी
उदयन गुहा
प्रदीब मजूमदार
बिप्लब रॉय चौधरी
बीरबाहा हसदा
ताजमुल हुसैन
सत्यजीत बर्मन

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 03, 2022 04:16 PM
संबंधित खबरें