आसिफ सुहाफ, पंकज शर्मा, राजौरी: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को राजौरी में सुरक्षबलों और आंतकियो के बीच मुठभेड़ हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूत्रों के मुताबिक शाम करीब 7.30 बजे भारतीय सेना, राष्ट्रीय राइफल व एसओजी ने राजौरी जिले के कांधरा हिल इलाके में ऑपरेशन शुरू किया।
मुठभेड के बीच श्रीनगर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा एजेंसी पहले से ही अलर्ट पर है।इससे पहले शुक्रवार को राजौरी में आतंकियों व सुरक्षाबलों की बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।
वहीं, बीते मंगलवार को राजौरी जिले में बम निरोधक दस्ते ने एक पुराने और जंग लगे ग्रेनेड को निष्क्रिय किया था। यह ग्रेनेड मंजाकोट इलाके के गमबीर मुगलन में एक नाले के किनारे मिला था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों व आतंकियों की मुठभेड़ हुईथी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए थे।