नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को देश के 10 राज्यों में छापेमारी की है। समाचार एजेंसियों ने बताया कि अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय और संबंधित राज्यों के राज्य पुलिस बलों ने गुरुवार सुबह 10 राज्यों में छापेमारी की। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लगभग 100 नेताओं को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय और राज्य पुलिस की ओर से 10 राज्यों में यह कार्रवाई की जा रही है। एजेंसियों की ओर से की गई गिरफ्तारियों में से ज्यादातर उन लोगों को पकड़ा गया है जो छापेमारी के दौरान स्पॉट के आसपास धरना प्रदर्शन कर रहे थे और ये सभी PFI के सदस्य हैं। NIA की रेड उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में जारी है।
Karnataka Police detained PFI and SDPI workers protesting against NIA raid in Mangaluru https://t.co/UB1PMTkP82 pic.twitter.com/70Fy4BQZOc
— ANI (@ANI) September 22, 2022
---विज्ञापन---
इसके अलावा NIA ने तमिलनाडु में भी कोयंबटूर, कुड्डलोर, रामनाद, दिंडुगल, थेनी और थेनकाशी समेत कई जगहों पर PFI के पदाधिकारियों के आवास पर रेड की है। इसके अलावा राजधानी चेन्नई में PFI के प्रदेश मुख्यालय में भी तलाशी जारी है। पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम के मलप्पुरम स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई।
Tamil Nadu | NIA officials are conducting raids at the Popular Front of India (PFI) party office in Dindigul district.
More than 50 members of the PFI are protesting outside the party office against the NIA raid. pic.twitter.com/9jvCOEeZpp
— ANI (@ANI) September 22, 2022
पिछले कुछ दिनों में एनआईए ने PFI से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। NIA की ये छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल लोगों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में की जा रही है।