---विज्ञापन---

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने फेल हुए वेस्टइंडीज बल्लेबाज, मिली करारी हार

Australia vs West Indies 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया। जोश हेजलवुड ने की शानदार गेंदबाजी।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 16:06
Share :
Australia vs West Indies 1st Test australia beat west indies 10 wicket
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया Image Credit: Social Media

Australia vs West Indies 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने काफी शानदाक गेंदबाजी की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को महज 120 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए महज 26 रनों का लक्ष्य था। जिसको हासिल करके कंगारू टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

पैट कमिंस और हेजलवुड ने की शानदार गेंदबाजी

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने काफी शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों की गेंदबाजी के सामने कोई भी वेस्टइंडीज बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। इस मैच में हेजलवुड ने 9 और कमिंस ने 4 विकेट हासिल किए। जोश हेजलवुड ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए।

---विज्ञापन---

इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने पहले पारी में 4 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में कमिंस को कोई विकेट नहीं मिला। इसके अलावा दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क 2 और नाथन लियोन ने भी 2 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

ये भी पढ़ें:- FIH Olympic Qualifier: MS Dhoni ने बढ़ाया भारतीय हॉकी टीम का हौसला, Video आया सामने

मैच में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ किर्क मैकेंज़ी ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली, इसके अलावा शमर जोसेफ ने 36 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाकर वेस्टइंडीज पर 100 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 120 रनों पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए महज 26 रनों का लक्ष्य था।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया था। हेड ने पहली पारी में 119 रनों की पारी खेली थी। पहले मैच में ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस जीत के साथ अब वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 19, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें