Ankita Murder Case Live Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Risikesh) में रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या के मामले में गठित एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही रिसॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। इस पूरे केस की लाइव अपडेट के लिए बने रहिए…
अभी पढ़ें –
05:47 बजे- अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया अंकिता का शव
अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित मुर्दाघर से एनआईटी घाट ले जाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर अंकिता के परिवार वाले, भारी संख्या में इलाके के लोग और पुलिस फोर्स मौजूद रहे। वहीं शासन और प्रशासन की निगरानी भी देखी गई।
Uttarakhand | Mortals remains of Ankita Bhandari being taken to NIT ghat from mortuary in Srinagar, Pauri Garwhal for the last rites. https://t.co/MgfPjMU9dA pic.twitter.com/RWbaH4GqOd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
3:30 बजे- पिता का आरोप, सरकार ने रिसॉर्ट तोड़, वहां सबूत थे
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक के बाद एक नए आरोप सामने आए हैं। अंकिता के पिता ने आरोप लगाया है कि सरकार ने रिसॉर्ट को तोड़ दिया है। जबकि वहां सारे सबूत मौजूद थे। उन्होंने रिसॉर्ट में जानबूझकर सबूतों को मिटाने का भी आरोप लगाया है।
"सरकार ने रिजॉर्ट तोड़ दिया, वहां तो सबूत थे : अंकिता भंडारी के पिता #ankitabhandari #ankita_muder_case pic.twitter.com/qatrK7UD6b
— News24 (@news24tvchannel) September 25, 2022
12:55 बजे- अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर में बाजार बंद
पूरे उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामले को लेकर उबाल है। रविवार को अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रीनगर के बाजार बंद रहे। लोगों और स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि आज यानी रविवार को अंकिता के शव का अंतिम संस्कार हो जाएगा। लेकिन इस उम्मीद के खिलाफ परिवार वालों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है। परिवार वालों की मांग है कि उन्हें पोस्टमार्टम की फाइन रिपोर्ट चाहिए, जिसके बाद वह शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
12:40 बजे- सीएम ने राज्यपाल को मामले में अब की गई कार्रवाई बताई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) को अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के संबंध में अब तक की गई और की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस जघन्य अपराध पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह जानकारी उत्तराखंड राजभवन की ओर से दी गई हैं।
CM Dhami also informed Governor about the action being taken regarding the brutal murder of daughter Ankita Bhandari. CM assured that the culprits wouldn't be spared under any circumstances. Condoling heinous crime, Gov expressed his condolences to the bereaved family: Raj Bhawan
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
12:00 बजे- एसआईटी ने रिसॉर्ट के स्टाफ को बुलाया, दर्ज हो रहे हैं बयान
वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम की प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने बताया कि उन्होंने रिसॉर्ट के हर कर्मचारी को थाने बुलाया है। सबके बयान लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हम रिसॉर्ट की पृष्ठभूमि का पूरा विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही अंकिता भंडारी की व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड शासन की ओर से मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसकी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी को बनाया गया है।
We have called every employee in the resort to the police station; will take everyone's statements. We're running a full background analysis on the resort: DIG PR Devi, SIT In-charge of #AnkitaBhandari murder case
Ankita's WhatsApp chats that have surfaced are also being probed. pic.twitter.com/bCs2p2x598
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
11:30 बजे- अंकिता के भाई और पिता ने शव का अंतिम संस्कार रोका
अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि मैं अस्थायी (प्रारंभिक) पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अंतिम विस्तृत रिपोर्ट मिलने तक अंकिता के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी ने कहा है कि जब तक उसकी अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं दी जाती, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हमने उसकी प्रोविजनल रिपोर्ट में देखा कि उसे पीटा गया और नदी में फेंक दिया गया, लेकिन हम अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – Ankita Murder Case: आरोपी पुलकित ने अंकिता के दोस्त को किया था गुमराह, सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग
#AnkitaBhandari murder case | We won't conduct her last rites until her post-mortem report is given. We saw in her provisional report that she was beaten up & was thrown in a river. But we're awaiting the final report: Ajay Singh Bhandari, brother of Ankita Bhandari#Uttarakhand pic.twitter.com/PfFi0FuQs9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By