गुजरात: गुजरात में पाकिस्तान की एक लावारिस नाव मिली है। प्रारंभिक जांच में नाव मछली पकड़ने वालों की लग रही है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो नाव में कोई शख्स नहीं मिलने से शक गहरा गया है। सूत्रों की मानें तो अकसर आतंकी भारत सीमा में दाखिल होने के लिए मछली पकड़ने वाली नावों का प्रयोग करते हैं।
अभी पढ़ें – Jammu Kashmir: डीजीपी जेल एचके लोहिया की गला रेतकर हत्या, नौकर पर संदेह, शव को जलाने का भी हुआ प्रयास
https://twitter.com/ANI/status/1576888467958603776?s=20&t=aNxbhRIkYXu15FN4uBB6UA
अभी पढ़ें – आतंकी संगठन TRF और PAFF ने ली जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी, दोस्त के घर पर मिला था शव
जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ने आज सुबह गुजरात के कच्छ में भुज के पास 'हरामी नाला' क्रीक क्षेत्र से एक लावारिस पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त किया है। सूत्राें की मानें तो नाव में कोई सामान नहीं मिला है। नाव कैसे यहां तक पहुंची इस बात का पता लगाया जा रहा है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
गुजरात: गुजरात में पाकिस्तान की एक लावारिस नाव मिली है। प्रारंभिक जांच में नाव मछली पकड़ने वालों की लग रही है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो नाव में कोई शख्स नहीं मिलने से शक गहरा गया है। सूत्रों की मानें तो अकसर आतंकी भारत सीमा में दाखिल होने के लिए मछली पकड़ने वाली नावों का प्रयोग करते हैं।
अभी पढ़ें – Jammu Kashmir: डीजीपी जेल एचके लोहिया की गला रेतकर हत्या, नौकर पर संदेह, शव को जलाने का भी हुआ प्रयास
अभी पढ़ें – आतंकी संगठन TRF और PAFF ने ली जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी, दोस्त के घर पर मिला था शव
जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ने आज सुबह गुजरात के कच्छ में भुज के पास ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र से एक लावारिस पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त किया है। सूत्राें की मानें तो नाव में कोई सामान नहीं मिला है। नाव कैसे यहां तक पहुंची इस बात का पता लगाया जा रहा है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें