Online Gaming Bill 2025: भारत सरकार नया ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लाने जा रही है। 20 अगस्त 2025 को इस इस बिल को लोकसभा से पास करा लिया गया है। गेमिंग बिल के जरिए सरकार ई स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने वाली है, जबकि रियल मनी गेम्स को बड़े झटके लगने वाले हैं। यानी ऐसे गेम्स जिसके अंतर्रगत पैसों का आदान प्रदान किया जाता हो। ऐसे में अब इस बिल के बाद कई गेमिंग ऐप्स को बड़े झटके लगने वाले हैं।
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 का पूरा गणित समझिए
ऑनलाइन गेम्स को सरकार दो भाग में विभाजित कर चुकी है। पहली कैटेगरी में ई-स्पोर्ट्स को रखा गया है, जबकि दूसरी कैटेगरी में मनी गेम्स को जगह मिली है। ई-स्पोर्ट्स गेम्स में पैसों की लेन देन नहीं होती है। ई-स्पोर्ट्स गेम्स को प्रोफेशनल टूर्नामेंट के लिए खेला जाता है। इनमें इनमें GTA, Call Of Duty, BGMI, Freefir जैसे गेम्स शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर बात करें मनी गेम्स की तो सरकार इसपर शिकंजा कसने जा रही है। दरअसल वैसे गेम्स जिनको खेलने के लिए पैसों की लेन देन हो। इस तरह के गेम पर सरकार लगाम लगाने जा रही है।
गेम्स24×7 पर बढ़ा खतरा
ऑनलाइन गेंमिंग बिल 2025 पूरी तरह से पास हो जाने के बाद गेम्स24×7 ऐप्स को बैन किया जा सकता है। इसके अलावा 10 भारतीय ऐप्स को भी बैन किया जा सकता है। इनमें ड्रीम 11, My eleven Circle, हाउजैट, एसजी 11 फैंटसी, Winzo, जंगली गेम्स, पोकरबाजी, गेम्सक्राफ्ट, माई टीम इलेवन, नजारा टेक्नोलॉजिज जैसे ऐप्स शामिल हैं।