---विज्ञापन---

Free Fire

Garena Free Fire MAX में पाएं मुफ्त ईनाम, 26 जुलाई 2025 के Redeem Code आए सामने

Free Fire MAX के रिडीम कोड हर दिन Garena द्वारा रिलीज किए जाते हैं। आज यानी 26 जुलाई 2025 के कोड आ चुके हैं और अभी खिलाड़ियों के पास मुफ्त में आयटम्स पाने का मौका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 26, 2025 09:53
Free Fire MAX, Free Fire, Redeem Code
आज के रिडीम कोड आए सामने

Redeem Codes (26 जुलाई 2025): Free Fire MAX में हर एक प्लेयर कोशिश करता है कि उसके पास एक से बढ़कर एक आयटम्स हो। इसी वजह से कुछ खिलाड़ी डायमंड्स खर्च करके चीजें खरीदते हैं, वहीं कुछ मुफ्त में अच्छी चीजें पाने की कोशिश में लगे होते हैं। Garena द्वारा रिडीम कोड को बनाया और रिलीज किया जाता है। इन कोड में अलग-अलग तरह के ईनाम होते हैं। इस आर्टिकल में हम 26 जुलाई 2025 के रिडीम कोड के बारे में जानेंगे।

Garena Free Fire MAX में पाएं मुफ्त ईनाम, 26 जुलाई 2025 के Redeem Code आए सामने

नीचे मौजूद रिडीम कोड का इस्तेमाल करके आप मुफ्त ईनाम पा सकते हैं:

---विज्ञापन---
  • NPTF2FWSPXN9
  • RDNAFV2KX2CQ
  • FF6WN9QSFTHX
  • FFDMNQX9KGX2
  • FFMTYQPXFGX6
  • FFNFSXTPVQZ9
  • FFYNCXG2FNT4
  • FFM4X2HQWCVK
  • FFPURTXQFKX3
  • FFSGT9KNQXT6
  • QWER89ASDFGH
  • FFMTYKQPFDZ9
  • FFPURTQPFDZ9

रिडीम कोड से जुड़ी सभी टिप्स

  • रिडीम कोड को जल्द इस्तेमाल करना चाहिए। यह सीमित बार ही उपयोग किए जा सकते हैं।
  • गेस्ट अकाउंट द्वारा रिडीम कोड से मुफ्त में ईनाम नहीं हासिल कर सकते हैं। गेस्ट आईडी को अपने अकाउंट से लिंक करना होगा।
  • 12 से लेकर 16 शब्दों-नंबर्स के कॉम्बिनेशन से रिडीम कोड बनते हैं। कम या ज्यादा हुए, तो कोड काम नहीं करेंगे।
  • रिडीम कोड से मिला ईनाम आपको वॉल्ट में दिखाई देगा। इसके अलावा डायमंड्स या गोल्ड सीधा अकाउंट में जुड़ जाएंगे।

Free Fire MAX के रिडीम कोड का किस तरह से उपयोग होता है?

आप नीचे मौजूद प्रक्रिया से मुफ्त ईनाम हासिल कर सकते हैं:

स्टेप 1: Garena द्वारा बनाई गई रिवॉर्ड रिडिम्प्शन वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है। गूगल से यह वेबसाइट मिल जाएगी या नीचे दी गई लिंक को कॉपी करके सीधा वहां पहुंचा जा सकता है।

---विज्ञापन---

लिंक: https://reward.ff.garena.com/en

स्टेप 2: आप जिस अकाउंट से फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, उससे आपको लॉगिन करना है। गूगल और फेसबुक समेत अलग-अलग तरीके हैं, जिनसे लॉगिन किया जा सकता है।

Free Fire MAX, Redeem Code

रिडिम्प्शन वेबसाइट

स्टेप 3: मेन पेज पर एक डायलॉग बॉक्स नजर आएगा, जहां आपको ऊपर मौजूद रिडीम कोड को एक-एक करके डालना है।

स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करना है और कुछ कोड सफलतापूर्वक अप्लाई होंगे, वहीं कुछ में एरर देखने को मिलेगा।

स्टेप 5: Free Fire MAX खोलकर इन-गेम मेल सेक्शन में जाएं। आप क्लेम बटन पर क्लिक करके ईनाम हासिल कर सकते हैं।

(नोट: यह रिडीम कोड ऑनलाइन आते हैं और News24 इनकी पुष्टि नहीं करता।)

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX फैंस के लिए खुशखबरी, आया ‘फ्री ईनाम’ पाने का मौका, Garena दे रहा है तोहफा

First published on: Jul 26, 2025 09:53 AM

संबंधित खबरें