Free Fire MAX New Event: फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स Garena हर कुछ दिनों में नए-नए इवेंट लेकर आते हैं. अभी क्राफ्टलैंड से जुड़ी प्रतियोगिता आई है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर Free Fire MAX ने फैंस को खुशखबरी दी है. वो Headshot Arena इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं और हजारों डायमंड्स का इनाम मुफ्त में जीत सकते हैं. आपको अलग तरह का मैप बनाना है और इससे जुड़ी वीडियो डालनी है. अगर किस्मत खुल गई, तो तगड़ा इनाम आपके नाम हो सकता है.
Free Fire MAX फैंस के लिए खास मौका
फ्री फायर मैक्स में आज से ही Headshot Arena इवेंट आया है और ये 28 सितंबर तक चलेगा. आपको गेम में हेडशॉट ओनली टेम्पलेट का उपयोग करके एक मजेदार और क्रिएटिव मैप बनाना है. आपको एक फॉर्मेट में मैप का नाम देना है और सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर करनी है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए Garena ने इवेंट के बारे में समझाया. आपको फॉर्म भी सबमिट करना है.
ये भी पढ़ें:- BGMI के ‘विराट कोहली’ ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 7 साल के शानदार सफर का अंत
इवेंट में कैसे ले सकते हैं हिस्सा?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलकर हेडशॉट ओनली टेम्पलेट के साथ मजेदार और अनोखा मैप बनाना है.
स्टेप 2: आपको इस मैप को headshot_yourgamertag फॉर्मेट में टाइटल देना है.
स्टेप 3: नए मोड से जुड़ी वीडियो बनानी है. आपको #FreeFireMax, #FFMCreative, #Craftland का उपयोग करके सोशल मीडिया पर मैप की वीडियो और फोटो डालनी है.
स्टेप 4: Free Fire India के बायो में लिंक है, जिसमें जाकर आपको फॉर्म भी भरना है. इसी के साथ आप प्रतियोगिता में हिस्सा ले लेंगे.
इवेंट से कितना मिलेगा इनाम?
- 1x पहला इनाम: 2,000 डायमंड्स
- 2x दूसरा इनाम: 1,500 डायमंड्स
- 3x तीसरा इनाम: 1,500 डायमंड्स
- 5x आनरेरी इनाम: 500 डायमंड्स
Free Fire MAX के इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना है. ऐसे में आप हिस्सा लेकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. हर बार Garena के इवेंट में कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और उनकी किस्मत चमकती है.
ये भी पढ़ें:- BGMI और Free Fire MAX खेलने के लिए 15 हजार से कम कीमत में 3 शानदार फोन, गेमिंग का मजा होगा दोगुना