---विज्ञापन---

Free Fire

Free Fire MAX में ‘मालामाल’ होने का सुनहरा मौका, इवेंट में हिस्सा लेकर कमा सकते हैं हजारों डायमंड

Free Fire MAX New Event: फ्री फायर मैक्स में Craftland इवेंट आया है और आपको इसमें मैप डिजाइन करना होगा. डरावनी थीम पर मैप बनाना है और उसे अपलोड करना है. किस्मत रही, तो आपके पास डायमंड्स से मालामाल होने का मौका होगा. आपको हजारों डायमंड्स मिल सकते हैं और Free Fire MAX में ये पर्याप्त इन-गेम करेंसी होती है. इस इवेंट को लेकर पूरी जानकारी सामने आ गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 8, 2025 17:30
Free Fire MAX New Craftland Event
आया 'मालमाल' होने का मौका

Craftland Map Design Event: Garena द्वारा Free Fire MAX में नया इवेंट जारी किया गया है. इसमें हिस्सा लेकर आप मुफ्त में हजारों डायमंड्स पा सकते हैं. प्लेयर्स के पास मालामाल होने का ये सुनहरा मौका है. हालांकि, इनाम जीतना आसान नहीं होगा. इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी और मैप डिजाइन करना पड़ेगा. अगर मैप को चुना गया, तो मुफ्त में हजारों डायमंड्स इनाम के रूप में आपके हो जाएंगे. आइए Free Fire MAX के इस खास इवेंट के बारे में बात करते हैं.

Free Fire MAX में आया नया इवेंट

Garena ने Free Fire India इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा ऐलान किया कि Map Creation Contest की वापसी हो गई है. इसमें Haunted थीम को शामिल किया गया है. आपको Craftland में मैप तैयार करना है. ये इवेंट कल से शुरू हो जाएगा और आप 19 अक्टूबर से पहले मैप बनाकर सबमिट कर सकते हैं. अगर किस्मत अच्छी रही, तो आपको हजारों डायमंड इनाम के रूप में मिलेंगे. बता दें कि कुल 10 लोगों को डायमंड इनाम के रूप में मिलेंगे. नीचे पूरी जानकारी है:

---विज्ञापन---
  • 1x पहला इनाम: 2,000 डायमंड्स
  • 2x दूसरा इनाम: 1,500 डायमंड्स
  • 3x तीसरा इनाम: 1,000 डायमंड्स
  • 5x लोगों को इनाम: 500 डायमंड्स

कैसे लें इवेंट में हिस्सा?

Garena ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि इवेंट में हिस्सा कैसे लिया जा सकता है. नीचे सभी स्टेप्स है और इनका कल से पालन किया जा सकता है:

---विज्ञापन---
  1. आपको एक डरावना मैप तैयार करना है. जितना डरावना होगा, उतना बेहतर. आप दो बार एंट्री कर सकते हैं.
  2. मैप का फॉर्मेट: HORROR_YOURGAMERNAME होना चाहिए. उदाहरण के लिए HORROR_CAROLINE. इस पैटर्न में मैप को नाम देना है.
  3. आपको मैप के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने हैं और #FREEFIREMAX #CRAFTLAND #FFMCREATIVE हैशटैग का उपयोग करना है.
  4. आपको Free Fire India के बायो में जाकर एक लिंक पर क्लिक करना है और फॉर्म भरना है. इसमें IGN समेत मैप की जानकारी देनी होगी.

इस प्रक्रिया के साथ एंट्री हो जाएगी और फिर किस्मत रही, तो आपको इनाम मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 1 या 2 नहीं… Free Fire MAX में 9-9 धमाकेदार इवेंट की एंट्री, दिवाली सीजन में फ्री में मिलेंगे अनोखे इनाम

First published on: Oct 08, 2025 05:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.