---विज्ञापन---

Free Fire

Ajjubhai vs Raistar: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स है?

Free Fire MAX Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स के इंटरनेट पर कई सारे कंटेंट क्रिएटर हैं. कुछ अपनी शानदार वीडियो और बढ़िया गेमिंग स्किल्स के कारण पसंद किए जाते हैं. Raistar और Ajjubhai को भारतीय फैंस द्वारा काफी लाइक किया जाता है. उनके लाखों सब्सक्राइबर्स भी हैं. उनके स्टैट्स काफी अच्छे हैं और आइए जानते हैं कि दोनों में से बैटल रॉयल मोड में कौन आगे है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 9, 2025 15:34
Free Fire MAX Stats Comparison
Ajjubhai vs Raistar: कौन बेहतर?

Ajjubhai vs Raistar: Free Fire MAX के करोड़ों फैंस हैं और वो यूट्यूब पर गेमप्ले वीडियो देखना पसंद करते हैं. Ajjubhai और Raistar काफी लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और वो अपने चैनल पर वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं. उनसे फैंस को काफी कुछ सीखने को भी मिलता है. दोनों के पास शानदार स्किल्स हैं लेकिन फैंस को ये जानने में जरूर रुचि होगी कि किसके स्टैट्स ज्यादा अच्छे हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Ajjubhai और Raistar में से किसके बैटल रॉयल स्टैट्स ज्यादा बेहतर हैं.

Ajjubhai vs Raistar: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स है?

Ajjubhai

अज्जू भाई की Free Fire MAX ID 451012596 है और वो 76 लेवल पर हैं. उनका IGN Ajjubhai94 है और नीचे उनके करियर बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

---विज्ञापन---
Ajjubhai के स्टैट्स

Ajjubhai ने स्क्वाड मोड में अब तक 15004 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 3241 में जीत मिली है. उन्होंने इसी बीच 60056 एलिमिनेशन अपने नाम किए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.11 का है. डुओ मोड में उन्होंने 2169 मैचों में जगह बनाते हुए 443 में जीत प्राप्त की है. उन्होंने 8928 एलिमिनेशन दर्ज किए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.17 का है. Ajjubhai ने 2217 सोलो मैच खेले हैं और 283 में उनकी जीत हुई है. वो 9902 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.12 है.

ये भी पढ़ें:- ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है…’ BGMI ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज, अपडेट के साथ बदल जाएगा गेम!

---विज्ञापन---

Raistar

राईस्टार की Free Fire MAX ID 12022250 है और वो 76 लेवल पर हैं. उनका IGN Hacrrr हैं और नीचे उनके करियर बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Raistar के स्टैट्स

Raistar ने बैटल रॉयल मोड में अब तक 16553 स्क्वाड मैच खेले हैं और 2764 में उनकी जीत हुई है. उन्होंने 54444 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.95 का है. Raistar ने 4518 डुओ मुकाबलों में जगह बनाई है और 709 में जीत दर्ज की है. उन्होंने 14423 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.79 का है. उन्होंने 3569 सोलो मैचों में से 402 में जीत प्राप्त हुई है. उन्होंने 10827 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.42 का है.

ये भी पढ़ें:- 1 करोड़ का BGMI टूर्नामेंट हारकर भी ‘मालामाल’ हुई भारतीय टीमें, कौन बना दिल्ली में हुए इंटरनेशनल कप का चैंपियन?

किसके स्टैट्स बेहतर?

Ajjubhai और Raistar दोनों के Free Fire MAX में स्टैट्स बढ़िया हैं. K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना करें, तो Ajjubhai सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड में आगे हैं. हालांकि, Raistar भी काफी प्रभावित करते हैं.

First published on: Nov 09, 2025 03:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.