---विज्ञापन---

Free Fire

1.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स… कौन हैं Lokesh Gamer? Free Fire MAX ID, स्टैट्स और छोटी-बड़ी जानकारी

Free Fire MAX के भारत में कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं और Lokesh Gamer उनमें से एक हैं। उनके बारे में कई सारे लोगों को शायद पता नहीं होगा। आइए उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 3, 2025 14:27
Lokesh Gamer, Free Fire MAX
कौन हैं Lokesh Gamer?

Lokesh Gamer: Free Fire MAX के इंटरनेट पर कई सारे अच्छे यूट्यूबर हैं। वो चैनल पर शानदार वीडियो डालते हैं और फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। Lokesh Gamer सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। वो 5 साल से चैनल पर वीडियो डाल रहे हैं। कई लोगों को उनकी ID के बारे में पता नहीं होगा। आइए उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और छोटी-बड़ी हर जानकारी पर नजर डालते हैं।

Lokesh Gamer की Free Fire MAX ID और लेवल

Lokesh Gamer की Free Fire MAX ID 220528068 है और वो 65 लेवल पर हैं। उनका IGN LOKESHGAMER7 है और वो Lokesh Gamer गिल्ड के लीडर हैं। उन्हें 1586K लाइक मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---

लोकेश गेमर के स्टैट्स

बैटल रॉयल स्टैट्स

Free Fire MAX, Lokesh Gamer
बैटल रॉयल स्टैट्स

Lokesh Gamer ने अब तक बैटल रॉयल मोड में 3956 स्क्वाड मैच खेले हैं और 842 में उनकी जीत हुई है। वो 8102 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 का है। उन्होंने डुओ मोड में 1667 मैचों में से 178 जीत दर्ज की है। उन्होंने 2961 एलिमिनेशन निकाले हैं और K/D रेश्यो 1.99 का है। सोलो मोड में 1568 मैच खेल चुके हैं और 162 में उनकी जीत हुई है। उन्होंने 3358 एलिमिनेशन किए हैं और इस मोड में उनका K/D रेश्यो 2.39 का है।

क्लैश स्क्वाड स्टैट्स

Free Fire MAX, Lokesh Gamer
क्लैश स्क्वाड स्टैट्स

Lokesh Gamer ने क्लैश स्क्वाड मोड में अब तक 2096 मैच खेले हैं और उन्हें 1242 में जीत मिली है। वो 11606 किल करने में सफल हुए हैं और उनका KDA 1.70 का है। Lokesh का जीत प्रतिशत 59.26 का है और वो 986 मैचों में MVP रहे हैं।

---विज्ञापन---

Lokesh Gamer का यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट

Lokesh Gamer अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव हैं। वो पिछले 5 साल से लगातार वीडियो डाल रहे हैं। वो चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और शॉर्ट्स भी डालते हैं। उनके चैनल पर 16.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 1877 वीडियो डाल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर Lokesh Gamer के 7.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 243 पोस्ट डाल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- 1.7 करोड़ सब्सक्राइबर्स… Desi Gamers कौन हैं? Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

First published on: Aug 03, 2025 02:27 PM

संबंधित खबरें