Free Fire MAX India Cup 2025: Free Fire MAX को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। ईस्पोर्ट्स में यह गेम अब अपनी धमाकेदार वापसी कर रहा है। 2022 में Free Fire के बैन के बाद ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट नहीं हो रहे थे। अब तीन साल बाद दोबारा Garena टूर्नामेंट शुरू कर रहा है। India Cup 2025 के ऑनलाइन क्वालीफायर प्रारंभ हो गए हैं और प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 1 करोड़ रूपये है।
India Cup के साथ ईस्पोर्ट्स में हो रही है वापसी
कई सारे फैंस Free Fire MAX के आधिकारिक ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट देखना चाहते थे। Garena ने इसे शुरू कर दिया है और इन-गेम क्वालीफायर्स के समापन के बाद अब आखिर ऑनलाइन क्वालीफायर शुरू हो चुके हैं। 48 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है और 2-2 टीम हर ग्रुप से आगे बढ़ेगी। इसके बाद बड़ी-बड़ी टीमों के साथ उनकी भिड़ंत देखने को मिलेगी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
FFMIC 2025 का फाइनल कब होगा?
27 और 28 सितंबर 2025 को Free Fire MAX India Cup 2025 का फाइनल होगा। इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 12 टीमें बैटल रॉयल राउंड जीतकर और 4 क्लैश स्क्वाड में जीतकर जगह बनाएंगी। यह ऑफलाइन प्रतियोगिता रहने वाली है लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीम Garena के आधिकारिक पेज पर देखने को मिलेगी।
FFMIC की ईनामी राशी का वितरण कैसे होगा?
लिक्वीपिडिया के अनुसार FFMIC की कुल ईनामी राशि 1 करोड़ रूपये है। बैटल रॉयल प्रतियोगिता के लिए 80 लाख, वहीं क्लैश स्क्वाड के लिए 20 लाख का ईनाम रखा गया है। बैटल रॉयल विजेता की ईनामी राशि का वितरण:
विजेता: 40 लाख रूपये
उपविजेता: 15 लाख रूपये
तीसरा पायदान: 7 लाख
चौथे से लेकर 18वें पायदान पर मौजूद टीमों को भी कुछ राशि ईनाम के तौर पर मिलेगी।
View this post on Instagram
FFMIC ऑनलाइन क्वालीफायर के पहले दिन का क्या रहा नतीजा?
Free Fire MAX India Cup 2025 के पहले दिन के समापन के बाद दो ग्रुप से कुछ टीमों ने टॉप किया है। नीचे हर ग्रुप से अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम का नाम है:
ग्रुप A: NG Pro
ग्रुप B: RNX Esports
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire MAX में मुफ्त ईनाम पाने का मौका, 27 जुलाई 2025 के Redeem Code हुए रिलीज










