---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में दीजिए कुछ आसान सवालों के जवाब और पाइए खास गिफ्ट, क्या है स्टेप बाय स्टेप तरीका?

BGMI में हाल ही में नया सर्वे आया है और इसमें हिस्सा लेकर आप कूपन पा सकते हैं। कुछ आसान सवालों का जवाब देने पर यह कूपन मिल रहा है और मौका गंवाना बड़ी गलती होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 3, 2025 13:51
BGMI, BGMI Survey
BGMI का नया इवेंट

BGMI Survey Event: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में सभी की नजर मुफ्त में इनाम हासिल करने पर होती है। हाल ही में गेम के अंदर सर्वे आया है और इसे पूरा करके खास गिफ्ट हासिल कर सकते हैं। इवेंट के बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं होती है। आइए BGMI सर्वे में आने वाले इनाम और सर्वे पूरा करने की प्रक्रिया पर नजर डालेंगे।

BGMI सर्वे इवेंट से कैसे पाएं इनाम?

BGMI ने सर्वे इवेंट में एक फॉर्म जारी किया है और इसमें लिखा है कि एक सप्लाई क्रेट कूपन मिलेगा। आपको सिर्फ सही-सही जवाब देना है। आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके सर्वे इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं:

---विज्ञापन---

स्टेप 1: BGMI खोलना है और इवेंट के विकल्प में सर्वे नजर आएगा। आपको उसपर क्लिक करना है।

BGMI, Survey
BGMI सर्वे इवेंट

स्टेप 2: सर्वे का पेज खुल जाएगा और आपको वहां नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

---विज्ञापन---

स्टेप 3: उम्र डालें और प्राइवेसी पॉलिसी से सहमति जतानी होगी।

स्टेप 4: अगले पेज पर BGMI ID, लेवल, टियर, जेंडर, जगह और पढ़ाई के बारे में बताना है।

स्टेप 5: आप यह गेम खेलने के लिए लोगों को सलाह देंगे, या नहीं। 1 से 10 के बीच रैंक करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: अपना पसंदीदा मोड और रॉयल पास 14 की खरीदी के बारे में बताना है।

स्टेप 7: नए ट्रांसफॉर्मर मोड, प्ले एंड विन इवेंट, WoW मोड और होम कंस्ट्रक्शन को लेकर कुछ जवाब देने होंगे। नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: BGMI द्वारा पूछा जाएगा कि TDM में आप कौन सा मैच चुनना चाहेंगे। इसमें क्रिकेट, बॉलीवुड जैसे कुछ विकल्प होंगे।

स्टेप 9: आपको हैकर्स की संख्या, वाईफाई और पिन को लेकर पूछे गए सवाल का सही-सही जवाब देना है।

स्टेप 10: सबमिट बटन पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

थोड़े समय इंतजार करना है और BGMI को अगर लगेगा कि आपने ईमानदारी से जवाब दिए हैं, तो इन-गेम मेल सेक्शन में गिफ्ट के रूप में आपको सप्लाई क्रेट कूपन मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- BGMI में ये गलतियां पड़ती हैं भारी, सुधार करने पर दिखेगा कमाल और जीत पाएंगे ज्यादा से ज्यादा मैच

First published on: Aug 03, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें