---विज्ञापन---

Zomato के नए फीचर से खाना और सस्ता, पैसे बचाने हैं तो अभी जान लो

Zomato New Feature: जोमैटो अपने लाखों यूजर्स के लिए सबसे कमाल का फीचर लाया है जो पैसे और खाने की बर्बादी नहीं होने देगा। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 11, 2024 14:44
Share :
Zomato New Feature

Zomato New Feature: जोमैटो ने लाखों यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे कैंसिल किए गए ऑर्डर्स से होने वाली खाने की बर्बादी को कम किया जा सकेगा। दरअसल, कंपनी ने “फ़ूड रेस्क्यू” नाम का फीचर रोल आउट किया है जो यूजर्स को आस-पास के रेस्टोरेंट्स से कैंसिल किए गए ऑर्डर्स को लिमिटेड टाइम के लिए डिस्काउंट पर खरीदने की सुविधा देगा। जोमैटो का कहना है कि इस फीचर से ग्राहकों को कैंसिल किए गए ऑर्डर्स ताजा और बिना छेड़छाड़ वाली पैकेजिंग में जल्दी मिल सकेंगे। हालांकि, आइसक्रीम या शेक जैसे जल्दी खराब होने वाले सामान पर इस सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

जोमैटो का फ़ूड रेस्क्यू फीचर

जोमैटो के एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि हाल ही में कैंसिल किए गए ऑर्डर्स डिलीवरी पार्टनर के 3 किलोमीटर के दायरे में ग्राहकों को ऐप पर दिखाई देंगे। ये ऑर्डर्स सिर्फ कुछ मिनटों के लिए ही उपलब्ध होंगे और केवल पास के ग्राहक ही इन्हें क्लेम कर सकेंगे। अगर ऑर्डर का पेमेंट पहले ही ऑनलाइन हो चुका है, तो नए ग्राहक द्वारा पेमेंट की गई राशि को रेस्टोरेंट और जोमैटो के बीच शेयर किया जाएगा। प्लेटफॉर्म केवल गवर्नमेंट टैक्स को ही अपने पास रखेगा।

---विज्ञापन---

Zomato

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

---विज्ञापन---

रेस्टोरेंट्स और डिलीवरी पार्टनर्स को होगा फायदा

कंपनी का कहना है कि 99.9 प्रतिशत रेस्टोरेंट पार्टनर्स इस पहल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। इस फीचर से उन्हें कैंसिल किए गए ऑर्डर्स के लिए मुआवजा मिलेगा, और साथ ही नए ग्राहक द्वारा पे की गई राशि का एक हिस्सा भी। इसके अलावा, डिलीवरी पार्टनर्स को ट्रेवल का पूरा खर्चा दिया जाएगा।

फीचर का दुरुपयोग रोकने के उपाय

ज़ोमैटो ने इस सुविधा का दुरुपयोग रोकने के लिए ग्राहक पर कैंसिल करने पर 100% चार्ज रखने का फैसला लिया है। साथ ही, कुछ खास आइटम जैसे आइसक्रीम, शेक, स्मूदी आदि पर यह फीचर काम नहीं करेगा। इसके अलावा, वेजीटेरियन ग्राहकों को Non-Vegetarian ऑर्डर्स दिखाई नहीं देंगे। “फ़ूड रेस्क्यू” फीचर से न केवल खाने की बर्बादी कम होगी, बल्कि ग्राहकों को सस्ते में स्वादिष्ट भोजन मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 11, 2024 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें