---विज्ञापन---

नया फ्रॉड…YouTube वीडियो लाइक कर गंवा दिए 56 लाख, बचने के लिए 7 टिप्स जान लें

Youtube Video Like Fraud: इन दिनों एक नया फ्रॉड चल रहा है जहां लोगों को पहले तो वीडियो लाइक करने के बदले कुछ पैसे दिए जाते हैं और बाद में उन से पैसे ठग लिए जाते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 28, 2024 08:44
Share :
Youtube Video Like Fraud

Youtube Video Like Fraud: इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फ्रॉड करने वाले लगातार नए-नए तरिके अपना कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं। यूट्यूब और WhatsApp के जरिए भी पिछले कुछ वक्त से एक नया फ्रॉड चल रहा है। इसमें यूट्यूब वीडियो को लाइक करने के बदले ज्यादा रिटर्न का वादा करते हुए पार्ट-टाइम काम का ऑफर दिया जाता है। पैसे की उम्मीद में एक किताब के दुकानदार ने स्कैमर्स की बात मान ली और उनके इंस्ट्रक्शंस को फॉलो किया, जिसमें YouTube चैनल को सब्सक्राइब करना और स्क्रीनशॉट भेजना था लेकिन अंत में दुकानदार बड़े फ्रॉड का शिकार हो गया।

कैसे हुई इस फ्रॉड की शुरुआत

शुरुआत में दुकानदार को YouTube पर कुछ आसान काम करने के लिए 123 रुपये और 492 रुपये के छोटे भुगतान मिले। इन रिटर्न से खुश होकर, दुकानदार को एक बड़े फ्रॉड में फंसाया गया। उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में ऐड किया गया, जहां उसे ज्यादा कमीशन का लालच देकर पैसे जमा करने के लिए कहा गया। इस फ्रॉड को रियल समझते हुए पीड़ित ने 56.7 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर दिया, जिसके लिए उसने उधार भी लिया था, लेकिन इसके बाद स्कैमर्स ने उससे कांटेक्ट बंद कर दिया और यह फ्रॉड सामने आया। ऐसा कोई फ्रॉड आपके साथ न हो जाए तो इन 5 टिप्स को फॉलो करें…

---विज्ञापन---

सुरक्षित रहने के लिए फॉलो करें 7 टिप्स

  • किसी भी ऑनलाइन एक्टिविटी में शामिल होने से पहले कंपनी या व्यक्ति के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लें।
  • ऑनलाइन ऑफर्स और डिस्काउंट्स की जांच करें।
  • आसानी से पैसे कमाने का वादा करने वाले ऑफर्स से बचें
  • वीडियो लाइक करने जैसे आसान काम के बदले पैसे का लालच देने वालों से सावधान रहें।
  • अनजान व्यक्तियों और ग्रुप से आए मैसेज से सावधान रहें, खासकर जब वे आपकी कांटेक्ट लिस्ट में न हों।
  • किसी भी ऑफर पर डाउट होने पर दोस्त, परिवार या साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों से सलाह लें।
  • कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स, जैसे बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या OTP, ऑनलाइन किसी के साथ साझा न करें।

Digital Arrest Scam से भी रहें सावधान

इतना ही नहीं इन दिनों Digital Arrest Scam के भी मामले बढ़ रहे हैं। इस स्कैम में विक्टिम को पहले डराया, धमकाया जाता है और बाद में गिरफ्तारी तक की बात कही जाती है। इसके बाद अंत में उसका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

ये भी पढ़ें : OnePlus के किस फोन को कब मिलेगा OxygenOS 15 अपडेट? लिस्ट में देखें अपना डिवाइस

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 28, 2024 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें