YouTube TV Price Hike: दुनिया भर में लाखों लोग यूट्यूब टीवी का इस्तेमाल करते हैं । ये एक लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल भारत के अलावा भी बहुत से देश करते हैं। बीते गुरुवार को YouTube ने घोषणा की कि वह अपनी स्ट्रीमिंग सेवा के बेसिक प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी इसकी कीमतों में 10 डॉलर यानी 848 रुपये की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने इसके लिए ‘कंटेंट की बढ़ती लागत’ और अन्य निवेशों को कारण बताया। इसके बाद इसकी कीमत 82.99 डॉलर प्रति माह हो गई है और इसे 13 जनवरी से लागू कर दिया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
YouTube TV ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इसकी जानकारी दी। कंपनी ने अपने पोस्ट को तीन सेममेंट में पेश किय़ा है। इन्होंने पहले पोस्ट में लिखा कि’हमारे सदस्यों के लिए एक मैसेज: हमने हमेशा आपके पसंदीदा कंटेंट को पेश करने के लिए काम किया है, जिसमें लाइव टीवी की सुविधाएं भी शामिल हैं।
A message for our members: we have always worked to offer the content you love, with features to enjoy the best of live TV. To keep up with rising content costs, we’re updating our monthly price to $82.99/mo. (1/3)
---विज्ञापन---— YouTube TV (@YouTubeTV) December 12, 2024
कंटेंट की बढ़ती लागतों को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी मासिक कीमत को 82.99 डॉलर/माह तक अपडेट कर रहे हैं। यहां हम आपके लिए कंपनी की पोस्ट क शेयर कर रहे हैं। Google की वीडियो दिग्गज ने ग्राहकों को अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन FAQ पर भी डायरेक्ट किया।
पहले भी बढ़ाई गई कीमत
आपको बता दें कि YouTube TV ने पिछले कुछ सालों में कई बार कीमतों मे बढ़ोतरी की हैं। 2017 में लॉन्च करते समय कंपनी ने इसकी कीमत 35 डॉलर प्रति माह रखी गई थी। 2019 तक यह शुल्क बढ़कर 50 डॉलर कर दियाा गया। पिछली बार जब YouTube TV ने मार्च 2023 में इसकी कीमतों को 50 डॉलर से बढ़ाकर 72.99 डॉलर कर दिया गया था।
पहले कीमतों में बढ़ोतरी तब हुई जब YouTube TV ने सब्सक्राइबर्स के लिए लाइव स्ट्रीम के लिए ज्यादा ऑप्शन जोड़े। बता दें कि YouTube TV फिलहाल ब्रॉडकास्ट, केबल और रीजनल स्पोर्ट्स नेटवर्क के 100 से ज़्यादा चैनल की सुविधा देता है। फरवरी 2024 तक यूट्यूब TV के 80 लाख से अधिक कस्टमर्स थे।
यह भी पढ़ें- AI ने फिर कर दिया कांड! बच्चे को दे डाली मां-बाप को जान से मारने की सलाह