Youtube Sleep Timer Feature: अगर आप भी रात को सोने से पहले YouTube पर वीडियो देखते हैं और नींद आते ही फोन या टैबलेट हाथ से छूट जाता है, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. अक्सर लोग म्यूज़िक, मेडिटेशन या ASMR सुनते-सुनते सो जाते हैं और पूरी रात वीडियो चलता रहता है. इसी परेशानी को खत्म करने के लिए YouTube ने एक बेहद काम का फीचर दिया है, जिसका नाम है Sleep Timer.
YouTube Sleep Timer फीचर क्या है
YouTube ने अक्टूबर 2024 में Sleep Timer फीचर रोलआउट किया था. यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है, जो सोते समय वीडियो देखना या सुनना पसंद करते हैं. इसकी मदद से आप पहले से तय कर सकते हैं कि वीडियो कितनी देर बाद अपने आप बंद हो जाए, जिससे मोबाइल पूरी रात ऑन नहीं रहता.
किसके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है यह फीचर
यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है, जो नींद के लिए शांत म्यूज़िक, ध्यान (Meditation), पॉडकास्ट या ASMR वीडियो चलाते हैं. Sleep Timer सेट होने के बाद आपको बार-बार फोन ऑफ करने की चिंता नहीं रहती और बैटरी भी बचती है.
Sleep Timer इस्तेमाल करने का पहला स्टेप– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट में YouTube ऐप खोलें और वह वीडियो प्ले करें, जिसे आप देख या सुन रहे हैं.
वीडियो सेटिंग में जाएं-अब जिस वीडियो को आप देख रहे हैं, उसके ऊपर दाईं तरफ दिख रहे तीन डॉट (⋮) पर टैप करें.
Sleep Timer ऑप्शन कहां मिलेगा– तीन डॉट पर टैप करते ही आपके सामने कई ऑप्शन खुलेंगे. इसी लिस्ट में आपको Sleep Timer का नया ऑप्शन भी दिखाई देगा.
टाइमर कैसे सेट करें– Sleep Timer पर टैप करने के बाद 10 मिनट से लेकर 1 घंटे तक के ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा “End of Video” का भी विकल्प होता है, जिससे वीडियो खत्म होते ही प्लेबैक रुक जाता है.
अपनी जरूरत के हिसाब से समय चुनें– अगर आप चाहते हैं कि वीडियो 10 मिनट बाद बंद हो जाए, तो 10 मिनट वाला ऑप्शन चुन लें. इसी तरह आप अपनी नींद के हसाब से कोई भी समय सेट कर सकते हैं.
टाइम पूरा होते ही क्या होगा
जैसे ही तय किया गया समय पूरा होगा, वीडियो अपने आप रुक जाएगा और आपका डिवाइस स्लीप मोड में चला जाएगा. इससे न तो बैटरी बेवजह खत्म होगी और न ही रातभर वीडियो चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- UPI पेमेंट कर रहे? ये आसान स्टेप्स आपके पैसों को सुरक्षित रखने में कर सकते हैं मदद










