---विज्ञापन---

गैजेट्स

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra की कीमत लीक, जानें लॉन्च डेट और फीचर्स

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, दमदार कैमरा सेटअप और लंबी बैटरी लाइफ मिल सकती है। फिलहाल इनकी कीमतों को लेकर जानकारी सामने आई है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 20, 2025 17:14

Xiaomi 15 Launch: शाओमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे 2 मार्च को भारतीय मार्केट में पेश करेगी। हालांकि नए लीक में पता चला है कि भारत में इनकी कीमतें 18 मार्च को घोषित की जाएंगी और इसकी सेल 21 मार्च से शुरू होगी। हाल ही में आई रिपोर्ट में इन डिवाइस की कीमतों की भी जानकारी मिली है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Xiaomi 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro पहले ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं और Xiaomi 15 Ultra से जुड़ी कई लीक ऑनलाइन सामने आई हैं। जहां Xiaomi 15 Pro को केवल चीन में ही उपलब्ध रखा जाएगा, बाकि दोनों मॉडल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे।

---विज्ञापन---
स्पेसिफिकेशन Xiaomi 15 Xiaomi 15 Ultra
प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite SoC Snapdragon 8 Elite SoC
रैम और स्टोरेज 12GB + 256GB / 512GB 16GB + 512GB (कम से कम)
कैमरा 50MP ट्रिपल कैमरा + 32MP सेल्फी 1-इंच प्राइमरी कैमरा, 200MP पेरिस्कोप, 50MP 3x टेलीफोटो, अल्ट्रा-वाइड
बैटरी और चार्जिंग 5,400mAh बैटरी, 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग 6,000mAh बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग (3C सर्टिफिकेशन)
संभावित भारत कीमत ₹53,500 – ₹57,100 (अनुमानित) ₹99,999+ (अनुमानित)

Xiaomi 15 सीरीज की जरूरी डेट

ग्लोबल लॉन्च में इस डिवाइस को 2 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस डिवाइस की कीमत 18 मार्च 2025 को जारी की जाएगी। इन डिवाइस की सेल 21 मार्च 2025 से शुरू होगी।

Xiaomi 15 सीरीज की संभावित कीमत

जैसे कि हम बता चुके हैं कि चीन में Xiaomi 15 सीरीज को पहले ही पेश किया जा चुका है। ऐसे में Xiaomi 15 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 यानी लगभग 53,500 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 यानी लगभग 57,100 रुपये है। हालांकि भारत में इसकी कीमत लगभग 69,999 हो सकती है, क्योंकि पिछले साल Xiaomi 14 इसी कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं, Xiaomi 15 Ultra की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन Xiaomi 14 Ultra भारत में 99,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, इसलिए उम्मीद Xiaomi 15 Ultra भी इसी प्राइस रेंज में आ सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Instagram में आए 5 नए फीचर्स, मैसेज करने का बदल जाएगा तरीका; जानें कैसे

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें