Xiaomi 15 Ultra Launch Price and Features: Xiaomi ने आज चीन में एक लॉन्च इवेंट में Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार के साथ Xiaomi 15 Ultra को भी पेश किया गया है। Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 14 Ultra का अपग्रेड मॉडल है, जिसे फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। यह Xiaomi 15 सीरीज का हिस्सा है, जिसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल लॉन्च किया गया था। Xiaomi 15 Ultra आज यानी 2 मार्च, 2025 से भारत सहित ग्लोबल मार्केट में भी आ गया है। वैसे तो फोन नॉर्मल डिवाइस जैसा लगता है लेकिन आप इसके साथ फोटोग्राफी किट खरीद कर इसे DSLR में भी बदल सकते हैं जो मोबाइल फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। चलिए पहले जानें फोन की कीमत…
Xiaomi 15 Ultra की कीमत
Xiaomi 15 Ultra की कीमत चीन में 6,499 युआन यानी लगभग 78,000 रुपये से शुरू होती है। यानी फोन की कीमत लेटेस्ट iPhone 16 से भी कम है जिसे लगभग 80 हजार रुपये में लॉन्च किया गया था। यही नहीं फोन में 1TB तक का स्टोरेज स्पेस मिलता है। यह चार रंग वेरिएंट White, ब्लैक, Classic Black और Silver Faux Leather Finish के साथ और पाइन और साइप्रस ग्रीन फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आता है।
Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन
डिवाइस में 6.73 इंच का AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जो 120Hz तक का डायनामिक स्क्रीन रिफ्रेश रेट, P3 वाइड कलर गैमट, 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+, डॉल्बी विजन और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट सिस्टम-ऑन-चिप मिल रहा है। डिवाइस 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज स्पेस देखने को मिल रहा है।
200MP का दमदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें सैमसंग के HP9 सेंसर के साथ 200MP Leica पेरिस्कोप लेंस मिल रहा है। यही नहीं इसमें Sony LYT 900 सेंसर के साथ 50MP Leica प्राइमरी लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS टेक्नोलॉजी के साथ 50MP Leica टेलीफोटो लेंस और 50MP Leica अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलती है। डिवाइस में आगे की तरफ 32MP का Leica लेंस है।
6,000mAh की बड़ी बैटरी
डिवाइस Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। यही नहीं इस फोन में आपको 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। Xiaomi 15 Ultra के साथ यूजर्स को Dolby Atmos स्टीरियो डुअल स्पीकर, क्वालकॉम XPAN लॉसलेस ऑडियो, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट कोटिंग और 5G सपोर्ट मिल रहा है।