---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung S25 और iPhone 16 को मिलेगी कड़ी टक्कर! Xiaomi 15 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च

Xiaomi 15 Series 2 मार्च 2025 को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रही है। यह सीरीज दमदार कैमरा और हाई-परफॉर्मेंस के साथ iPhone 16 और Samsung S25 को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 25, 2025 22:15

Xiaomi 15 Series Launch:  Xiaomi 15 Series जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने वाली है। यह कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसे अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। अब यह सीरीज 2 मार्च 2025 को भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रही है। Xiaomi ने X पर इसके बारे में बताते हुए पोस्ट शेयर की है! इस सीरीज में तीन मॉडल Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 Ultra लॉन्च किए जा सकते हैं।

Xiaomi 15 Series की खासियत

Xiaomi 15 Series को कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन के रूप में डिजाइन किया गया है, जो सीधे iPhone 16, OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 जैसी फ्लैगशिप डिवाइसेज को टक्कर देगा। चीन में Xiaomi 15 की शुरुआती कीमत RMB 4499 रखी गई थी, यानी भारतीय बाजार में इसकी कीमत 55,000 – 60,000 रुपये के बीच हो सकती है।

---विज्ञापन---

कब और कहां होगा लॉन्च?

इस डिवाइस को 2 मार्च 2025 को शाम 6:30 बजे भारत सहित दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप प्रीमियम कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Xiaomi 15 सीरीज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

Xiaomi 15 Series की सीरीज

स्पेसिफिकेशन Xiaomi 15 Xiaomi 15 Pro
डिस्प्ले 6.36-इंच OLED, 1.5K रेजोल्यूशन 6.73-इंच माइक्रो-कर्व्ड OLED, 2K रेजोल्यूशन
रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Qualcomm Snapdragon 8 Elite
RAM और स्टोरेज 16GB RAM, 1TB तक स्टोरेज 16GB RAM, 1TB तक स्टोरेज
कैमरा (रियर) 50MP (OIS) + 50MP Ultra-Wide + 50MP Telephoto 50MP (OIS) + 50MP Ultra-Wide + 50MP Periscope Telephoto
कैमरा (फ्रंट) 32MP सेल्फी कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 5400mAh 6100mAh
चार्जिंग 90W वायर्ड, 50W वायरलेस 90W वायर्ड, 50W वायरलेस
सॉफ़्टवेयर Android 14 (HyperOS) Android 14 (HyperOS)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 25, 2025 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें