Worst Smartphones 2025: पिछले कुछ वक्त से स्मार्टफोन मार्केट में एक के बाद एक फोन लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि इनमें कुछ फोन ऐसे भी होते हैं जो महंगे होने के साथ साथ फीचर्स के मामले में उतने अच्छे नहीं होते। कई बार कंपनियां ओवरप्राइसिंग, आउटडेटेड हार्डवेयर या फिर फीचर्स को कम करके फोन पेश तो कर देती हैं लेकिन इन्हें खरीद कर बाद में यूजर्स को पछताना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन स्मार्टफोन्स को अपनी लिस्ट में ऐड करने से पहले इनके बारे में जरूर जान लें।
Samsung M & F सीरीज
सैमसंग के M55, M55s और F55 देखने में अलग-अलग लगते हैं, लेकिन हार्डवेयर के मामले में सब एक जैसा लगता है। एवरेज कैमरा, कमजोर बैटरी और जरूरत से ज्यादा हीटिंग होने की समस्या इनमें देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप मल्टीटास्किंग या वीडियोग्राफी करना पसंद करते हैं, तो ये फोन्स आपको निराश कर सकते हैं।
Vivo Y200-300
वीवो के Y200 और Y300 मॉडल्स में स्नैपड्रगन का 4 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो दो साल पुराना है। बावजूद इसके इनकी कीमत 20 हजार रुपये के आसपास है। अगर आपको मिड-रेंज में अच्छा फोन चाहिए, तो Vivo के दूसरे ऑप्शंस चेक करें, लेकिन इन डिवाइस को न खरीदें। आजकल वीवो कई ऐसे फोन ऑफर कर रहा है जिसका कैमरा iPhone से भी तगड़ा है। जिसकी तारीफ कई YouTubers ने भी की है।
ये भी पढ़ें: लूट लो…iPhone 16 Pro पर मिल रहा है 10 हजार का Discount! फटाफट देखें डील
Redmi Note 14 सीरीज
एक टाइम था जब मिड-रेंज में ये सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर थी। हालांकि इस बार रेडमी नोट सीरीज लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। Redmi Note 14 और इसके टॉप मॉडल का प्राइस 36 हजार रुपये तक जाता है, जो ज्यादातर यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा है। जबकि फोन में स्टोरेज टेक्नोलॉजी पुरानी है और आउट ऑफ दी बॉक्स Android 14 इसे और भी खराब बना देता है।
iPhone 16 सीरीज
iPhone 16 सीरीज को एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था, लेकिन इसका क्रेज इस बार पहले जैसा नहीं रहा। कंपनी ने इवेंट में Apple Intelligence फीचर्स का ऐलान किया लेकिन अभी तक ये फीचर्स बीटा में हैं। यानी अभी इनका फाइनल वर्जन जारी नहीं हुआ है। डिजाइन में कैमरा बटन ऐड किया गया है, लेकिन इसका कोई खास यूज नहीं दिखता। अगर आपके पास iPhone 13, 14 या 15 है, तो अभी नए अपग्रेड की कोई खास जरूरत नहीं है।
Samsung Galaxy 25 Ultra
सैमसंग ने पिछले महीने इस फोन को लॉन्च किया जिसमें कुछ खास अपग्रेड नहीं हैं। बैटरी भी वही पुरानी, S-Pen से ब्लूटूथ सपोर्ट ही गायब कर दिया और इसकी कीमत 1,29,999 रखी। अभी नए मॉडल की जगह Galaxy 24 Ultra खरीदना ज्यादा सही लग रहा है जो 1 लाख रुपये के आसपास मिल रहा है, तो नए मॉडल पर इतना खर्च करने की जरूरत नहीं है।