Motorola Edge 50 Neo: मोटोरोला जल्द ही भारत में एक धमाकेदार लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन लाने वाली है, जिसका नाम मोतोरोला एज 50 नियो (Motorola Edge 50 Neo) हो सकता है। ये स्मार्टफोन कितना पतला होगा, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे मिलिट्री ग्रेड MIL-810 का सर्टिफिकेट भी मिला है।आपको बता दें कि मिलिट्री ग्रेड का मतलब है कि ये फोन काफी मजबूत है और गिरने, टकराने, धूल-मिट्टी और पानी के साथ भी आसानी से काम कर सकता है। इसके अलावा, ये फोन पतला होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी होगा।
क्या हो सकते है फीचर्स ?
आपको बता दें पतला और मजबूत होने के अलावा भी इस फोन में कई खूबियां होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इसमें 6.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी जो शानदार विजुअल फीलिंग देगी। प्रोसेसर के तौर पर दमदार MediaTek Dimensity 7300 Chipset मिल सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। कैमरे के मामले में भी यह फोन पीछे नहीं होगा, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का शानदार मेन कमरे के साथ 4,310 mAh की दमदार बैटरी भी दी जा सकती है जो पूरे दिन साथ निभाएगी।
यह भी पढ़े:Google TV Streamer: आम टीवी को स्मार्ट बना देगा गूगल का ये नया डिवाइस, जानें
कंपनी ने यह किआ ट्वीट :
The Bold journey begin soon!😍#ComingSoon pic.twitter.com/KUDQcQdSib
— Motorola India (@motorolaindia) July 23, 2024
Do You Dare to Be Bold? 🏔️🌊📱#ComingSoon pic.twitter.com/bR8yO564wj
— Motorola India (@motorolaindia) July 22, 2024
हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि Motorola Edge 50 Neo को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी। लेकिन इतना तय है कि ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में धूम मचाने वाला है। ऐसे में अगर आप एक पतला, स्टाइलिश और मजबूत स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो मोटोरोला के इस आने वाले फोन पर जरूर नजर रखें।