---विज्ञापन---

Work From Home के लालच ने बैंक से उड़ा दिए 5 लाख रुपये, आप भी बिल्कुल न करें ये गलतियां

Work From Home Online Fraud: आज के समय में हम सभी ऑनलाइन काम करने लगे हैं। चाहे वो शॉपिंग हो या कोई ऑफिशियल काम करना हो, इंटरनेट की मदद से उसे घर बैठे करना हर कोई चाहता है। हालांकि, इसका जितना फायदा है उतना ही इसका नुकसान भी है। डिजिटल प्लेटफॉर्म समेत कई ऑनलाइन कामों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 20, 2023 12:45
Share :
online fraud, scam, online scam, job offer, fake job offer, telegram, online frauds, online frauds in india, types of online frauds in india, how do online frauds work,
Work From Home Fraud

Work From Home Online Fraud: आज के समय में हम सभी ऑनलाइन काम करने लगे हैं। चाहे वो शॉपिंग हो या कोई ऑफिशियल काम करना हो, इंटरनेट की मदद से उसे घर बैठे करना हर कोई चाहता है। हालांकि, इसका जितना फायदा है उतना ही इसका नुकसान भी है। डिजिटल प्लेटफॉर्म समेत कई ऑनलाइन कामों को लेकर बढ़ते क्रेज के कारण कहीं न कहीं हैकर्स और फ्रॉडस्टर भी अपनी निगाहें टिकाएं बैठे हैं। जबकि, कुछ लोग स्कैम करके लोगों से धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं।

अगर आप उनमें से हैं जो घर बैठे कमाई करने का तरीका ढूंढते हैं या आप पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम की तलाश में हैं? तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। दरअसल, घर से काम करवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी चल रही है। एक नया मामला सामने आया है जिसमें महिला के लिए एक्स्ट्रा इनकम का सोचना भारी पड़ गया। आइए इस पूरे मामले के बारे में जानने के साथ जानते हैं कि आखिर किस गलती के कारण महिला को लाखों रुपये का चुना लग गया और किस बात का हमें ख्याल रखना चाहिए?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Cyber Crime Complaint Process: ऑनलाइन फ्रॉड या स्कैम के शिकार होने पर तुरंत करें घर बैठे शिकायत, ये है तरीका

एक गलती और 5 लाख अकाउंट से उड़े

ताजा मामला महाराष्ट्र की रहने वाली एक 48 साल की महिला के साथ हुआ है। दरअसल, पीड़ित महिला अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। एक दिन महिला ने चाहा कि वो भी ऑनलाइन दुनिया की मदद से कुछ एक्स्ट्रा कमाई कर ले, जिसके लिए उन्होंने कई वेबसाइट्स को देखना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें एक अच्छी सैलरी के साथ एक अच्छी नौकरी का ऑफर मिला।

---विज्ञापन---

Work From Home का लालच पड़ा भारी 

घर बैठे करने वाले काम से महिला काफी खुश हो गई कि वो अपने खाली समय को कमाई में बदल सकेगी। हालांकि, वर्क फ्रॉम होम का लालच उनके लिए भारी पड़ा। शुरुआती कमाई के तौर पर उन्हें 2400 रुपये मिले, लेकिन फिर एक गलती के कारण उनके ही बैंक से 5 लाख रुपये उड़ गए।

महिला कैसे फंसी जाल में?

बताया जा रहा है कि महिला को स्कैमर्स ने कहा था कि इस जॉब के तहत उन्हें ऑनलाइन लिंक दिए जाएंगे, जो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित होंगे। हर लिंक पर क्लिक करके वो घर बैठे कमाई कर सकेंगी। इस काम के लिए उन्हें एक Telegram ग्रुप से जोड़ा और फिर शुरुआत में पहले 1 हजार रुपये, उसके बाद 1,400 रुपये का रिटर्न देकर अपना भरोसा बनाया।

इसके बाद अधिक कमाई का लालच देकर महिला से 5 लाख इनवेस्ट करने की बात कही, जिसपर वो सहमत हो गई लेकिन इनवेस्टमेंट के बाद उन्हें किसी तरह का रिटर्न नहीं मिला, जिसके बाद महिला के लिए ये साफ हो गया कि वो ठगी का शिकार हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को साइबर फ्रॉड का पूरा मामला बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़िए- Cyber Crime Alert! अनजान नंबर से आ रही WhatsApp Video Call हो सकती है खतरनाक! जानें बचाव का तरीका

आप न करें कोई ऐसी गलती

  • ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें रहना चाहते हैं तो किसी के साथ भी अपने बैंक की जानकारी साझा न करें।
  • इसके अलावा फोन पर आए ओटीपी को भी किसी के साथ शेयर न करें।
  • WhatsApp या Text मैसेज के रूप में किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक न करें।
  • कैशबैक या कूपन की लालच में आकर किसी लिंक को शेयर न करें और ना ही उस पर क्लिक करें।
  • वर्क फ्रॉम होम के जरिए कमाई करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 20, 2023 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें