---विज्ञापन---

गैजेट्स

Window AC यहां मिल रहा है सिर्फ 19,990 रुपये में, चेक करें 3 तगड़ी Deals!

Vijay Sales AC offers: क्या आप भी नया विंडो AC खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए विजय सेल्स बेस्ट डील्स लाया है। यहां एक ब्रांडिड AC तो सिर्फ 19,990 रुपये में मिल रहा है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 26, 2025 14:28
Window AC Discount Offer

Window AC Discount Offer: गर्मियों का मौसम लगभग आ गया है और ऐसे में अगर आप भी गर्मियों से पहले एक शानदार ब्रांडिड AC सस्ते में खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स पर इस वक्त महंगे विंडो AC काफी सस्ते में मिल रहे हैं। बैंक ऑफर्स के साथ तो आप ब्रांडिड विंडो AC सिर्फ 19,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। हमने आपके लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से तीन बेस्ट डील्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। चलिए इन डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

OGeneral CHA Series Window 1.5 Ton 5 Star Inverter AC

OGeneral CHA Series Window 1.5 Ton 5 Star Inverter AC

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले AC की बात करें तो ये OGeneral का 1.5 Ton 5 स्टार इन्वर्टर AC है। विजय सेल्स से आप इस AC को अभी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस AC को 47,990 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 42,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank Credit/Debit Card EMI ऑप्शन के साथ 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है जबकि YES Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है। IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के साथ तो 10 हजार की छूट मिल रही है जिससे AC की कीमत काफी ज्यादा कम हो जाती है।

Voltas Vertis Window 2 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Inverter AC

वोल्टास के इस AC पर भी विजय सेल्स जबरदस्त डील दे रहा है। यह 1.5 Ton 5 स्टार इन्वर्टर AC है। इस विंडो AC को आप बिना किसी ऑफर के सिर्फ 34,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि बैंक ऑफर्स के साथ तो AC की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। HDFC बैंक Credit/Debit Card EMI ऑप्शन के साथ आप 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस AC पर भी IDFC First Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 10 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी बैंक ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 24,990 रुपये में अपना बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, 20 हजार का मिल रहा Discount!

Bluestar 1.5 Ton (3 Star) Fixed Speed Window AC with Turbo Cool

Bluestar 1.5 Ton (3 Star) Fixed Speed Window AC with Turbo Cool

लिस्ट के इस आखिरी विंडो AC को तो आप बैंक ऑफर्स के साथ 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। विजय सेल्स इस AC पर 24% तक की छूट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 29,990 रुपये रह गई है लेकिन IDFC First Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 10 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर के बाद AC का लास्ट प्राइस सिर्फ 19,990 रुपये रह जाता है। वहीं, अगर आपके पास HDFC Bank Credit या Debit Card है तो आप EMI ऑप्शन के साथ 2500 रुपये तक बचा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 26, 2025 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें