सिरेमिक शील्ड से बनी है iPhone की स्क्रीन
जानकारी के मुताबिक, आईफोन की स्क्रीन सिरेमिक शील्ड मैटेरियल से बनी होती है। फ्रंट ग्लास भी सिरेमिक से बना होता है। इसे एप्पल ने को-डवलप किया है। इसका उपयोग iPhone 12 के बाद से सभी iPhones (iPhone SE थर्ड जनरेशन को छोड़कर) आईफोन पर किया जाता है। वहीं एंड्रॉयड फोन की बात करें तो ज्यादातर में गोरिल्ला ग्लास आता है।
Found an iPhone on the side of the road… Still in airplane mode with half a battery and open to a baggage claim for #AlaskaAirlines ASA1282 Survived a 16,000 foot drop perfectly in tact!
---विज्ञापन---When I called it in, Zoe at @NTSB said it was the SECOND phone to be found. No door yet😅 pic.twitter.com/CObMikpuFd
— Seanathan Bates (@SeanSafyre) January 7, 2024
---विज्ञापन---
क्या है सिरेमिक शील्ड?
कहा जाता है कि सिरेमिक शील्ड एप्पल का गोरिल्ला ग्लास को जवाब देने के लिए बनाया गया था। हालांकि दोनों को कॉर्निंग कंपनी ने एप्पल के साथ मिलकर बनाया है। कॉर्निंग और एप्पल के बीच इसे लेकर समझौता भी हो चुका है। माना जाता है कि सिरेमिक शील्ड दूसरे ग्लासों की तुलना में 4 गुना तक ज्यादा मजबूत है।
🚨#BREAKING: Alaska Airlines Forced to Make an Emergency Landing After Large Aircraft Window Blows Out Mid-Air ⁰⁰📌#Portland | #Oregon
⁰A Forced emergency landing was made of Alaska Airlines Flight 1282 at Portland International Airport on Friday night. The flight, traveling… pic.twitter.com/nt0FwmPALE— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 6, 2024
नैनो क्रिस्टल
आईफोन में सिरेमिक नैनो-क्रिस्टल लगे हैं। इसे थोड़ा फ्लैक्सिबल माना जाता है। माना जाता है कि इसे 6 फीट की ऊंचाई से भी गिरा दिया जाए तो आसानी से इसे झेल सकता है। आईफोन की स्क्रीन पर लगे नैनो क्रिस्टल किसी भी प्रकार के डैमेज को रोकते हैं।
पिछले iPhones की तुलना में काफी बेहतर
साथ ही इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका रिजिड स्ट्रक्चर स्क्रीन के टूटने की संभावना को भी कम कर देता है। सिरेमिक शील्ड पिछले iPhones की तुलना में काफी बेहतर है। ड्रॉप रसिस्टेंस के साथ यह क्लियर ऑप्टिकल परफॉर्मेंस और स्क्रैच रसिस्टेंस भी देता है। शायद यही वजह है कि इतनी ऊंचाई से भी गिरने के बावजूद आईफोन को जरा भी नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें : Whatsapp का बदल सकेंगे Look, जानिए कैसे
(Zolpidem)
Edited By