---विज्ञापन---

iPhone की स्क्रीन में ऐसा क्या है खास, जो प्लेन से गिरने के बाद भी नहीं आई खरोच, जानें Ceramic Shield की खासियत

iPhone Fall From Alaska Airlines Plane Ceramic Shield: आईफोन की स्क्रीन खास मैटेरियल से बनी है। आइए जानते हैं कि सिरेमिक शील्ड क्या है...

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 19, 2024 19:54
Share :
why iPhone screen not scratched after falling from Alaska Airlines Plane Ceramic Shield Speciality
iPhone की स्क्रीन Ceramic Shield से बनी होती है।
iPhone Fall From Alaska Airlines Plane Ceramic Shield: पिछले दिनों एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। दरअसल, अलास्का एयरलाइन के प्लेन की खिड़की अचानक हवा में ही टूट गई। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई और पायलट ने भी प्लेन को सुरक्षित लैंड करा लिया, लेकिन इस प्लेन से एक आईफोन नीचे गिर गया था। हालांकि 16 हजार फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी उसमें खरोच तक नहीं आई। यह आईफोन एक शख्स को मिला है। आखिर आईफोन की स्क्रीन में ऐसा क्या है, जिससे इसे बिलकुल भी नुकसान नहीं हुआ। आइए जानते हैं…

सिरेमिक शील्ड से बनी है iPhone की स्क्रीन

जानकारी के मुताबिक, आईफोन की स्क्रीन सिरेमिक शील्ड मैटेरियल से बनी होती है। फ्रंट ग्लास भी सिरेमिक से बना होता है। इसे एप्पल ने को-डवलप किया है। इसका उपयोग iPhone 12 के बाद से सभी iPhones (iPhone SE थर्ड जनरेशन को छोड़कर) आईफोन पर किया जाता है। वहीं एंड्रॉयड फोन की बात करें तो ज्यादातर में गोरिल्ला ग्लास आता है।

क्या है सिरेमिक शील्ड? 

कहा जाता है कि सिरेमिक शील्ड एप्पल का गोरिल्ला ग्लास को जवाब देने के लिए बनाया गया था। हालांकि दोनों को कॉर्निंग कंपनी ने एप्पल के साथ मिलकर बनाया है। कॉर्निंग और एप्पल के बीच इसे लेकर समझौता भी हो चुका है। माना जाता है कि सिरेमिक शील्ड दूसरे ग्लासों की तुलना में 4 गुना तक ज्यादा मजबूत है।

नैनो क्रिस्टल

आईफोन में सिरेमिक नैनो-क्रिस्टल लगे हैं। इसे थोड़ा फ्लैक्सिबल माना जाता है। माना जाता है कि इसे 6 फीट की ऊंचाई से भी गिरा दिया जाए तो आसानी से इसे झेल सकता है। आईफोन की स्क्रीन पर लगे नैनो क्रिस्टल किसी भी प्रकार के डैमेज को रोकते हैं।

पिछले iPhones की तुलना में काफी बेहतर

साथ ही इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका रिजिड स्ट्रक्चर स्क्रीन के टूटने की संभावना को भी कम कर देता है। सिरेमिक शील्ड पिछले iPhones की तुलना में काफी बेहतर है। ड्रॉप रसिस्टेंस के साथ यह क्लियर ऑप्टिकल परफॉर्मेंस और स्क्रैच रसिस्टेंस भी देता है। शायद यही वजह है कि इतनी ऊंचाई से भी गिरने के बावजूद आईफोन को जरा भी नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें : Whatsapp का बदल सकेंगे Look, जानिए कैसे

(Zolpidem)

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 08, 2024 11:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें